• breaking
  • News
  • सोनिया गांधी से ED ने की 3 घंटे पूछताछ, धरना प्रदर्शन में शामिल राहुल गांधी हिरासत में

सोनिया गांधी से ED ने की 3 घंटे पूछताछ, धरना प्रदर्शन में शामिल राहुल गांधी हिरासत में

2 years ago
102

Sonia Gandhi Interrogation: हिरासत में लिए गए राहुल गांधी » Page Three

 

नई दिल्ली, 26 जुलाई 2022/ नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे पूछताछ की। सोनिया गांधी यह दूसरे दौर की पूछताछ रही। एजेंसी ने पहले उनको सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन बाद में इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन किया। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्लायल पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। इसी तरह कांग्रेस नेताओं ने मार्च भी निकाला। इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए। यहां हंगामा कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में लिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन सरकार न सदन में बात सुन रही है, ना ही बाहर हमें बोलने दिया जा रहा है। हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस हमें हटा रही है। हमारे नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं को विरोध प्रदर्शन करने से रोकने पर सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये आवाज कुचलने की कोशिश है। केंद्र एजेंसी के जरिए कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है।

Social Share

Advertisement