• breaking
  • News
  • संसद का मानसून सत्र : लोकसभा कल तक स्थगित; मंहगाई के खिलाफ विपक्ष ने दूसरे दिन किया जबरदस्त हंगामा

संसद का मानसून सत्र : लोकसभा कल तक स्थगित; मंहगाई के खिलाफ विपक्ष ने दूसरे दिन किया जबरदस्त हंगामा

2 years ago
129
राज्यसभा में मानसूत्र सत्र के दौरान कार्यवाही की फोटो।

 

नई दिल्ली, 19 जुलाई 2022/   संसद में मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र के दूसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी शुरू की। जिसके बाद सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि नए नियम के अनुसार सदन के अंदर पोस्टर लाने की अनुमति नहीं है।

इससे पहले कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास नारेबाजी की। प्रदर्शन में राहुल गांधी भी मौजूद थें। विपक्ष महंगाई, डेयरी और फूड प्रोडक्ट पर जीएसटी लगाए जाने और अग्निपथ स्कीम को वापस लेने को लेकर हंगामा कर सकता है।

राज्यसभा भी कल तक के लिए स्थगित

दूसरी तरफ राज्यसभा में भी हंगामा होने के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस के कुछ नेताओं और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के तिरूची शिवा तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के एलामारम करीम ने महंगाई, पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दामों में बढ़ोतरी और हाल ही में दूध और दही सहित कई फूड प्रोडक्ट पर GST लगाए जाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए हैं।

एक दिन पहले यानी 18 जुलाई को मानसूत्र सत्र शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए सभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बाद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। बता दें यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा।

4 बड़े मुद्दों को सदन में उठाएगा विपक्ष

विपक्ष सरकार को महंगाई, अग्निपथ, ED-CBI के दुरुपयोग के मुद्दे पर घेरने का प्रयास करेगा। सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग करके विपक्ष ने इसके संकेत दिए हैं। इसके साथ ही सदन में असंसदीय शब्दों की सूची को लेकर भी विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। विपक्ष इन चार मुद्दों पर सबसे ज्यादा हमलावर रहेगी…

अग्निपथ योजना

बेरोजगारी

महंगाई

जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग

 

18 बैठकें, पेश हो सकते हैं 32 बिल

12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। सत्र में सरकार की ओर से 32 बिल पेश किए जा सकते हैं। इनमें से 24 नए हैं। 35 लंबित हैं। आठ बिल फिर से विचार के लिए पेश किए जाने हैं। 14 बिल तैयार हैं। चार बिल ऐसे हैं, जो विचार के लिए स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। इन बिलों में मेंटिनेंस एंड वेल्फेयर ऑफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजंस बिल भी शामिल हैं।

संसद परिसर में धरना, प्रदर्शन, हड़ताल पर रोक

राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने एक नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि संसद में किसी भी तरह के धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सांसद किसी भी प्रदर्शन, धरना, हड़ताल, अनशन या किसी भी तरह के धार्मिक समारोह संसद भवन के परिसर में नहीं कर सकेंगे। राज्यसभा महासचिव ने इसके लिए सदस्यों का सहयोग भी मांगा है। इससे पहले बुधवार को लोकसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्दों की लिस्ट जारी की थी

इससे पहले लोकसभा सचिवालय ने पिछले बुधवार को संसद के मानसून सत्र से पहले एक पुस्तिका जारी की। इसमें उन शब्दों की लिस्ट है, जिन्हें अब दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में ‘असंसदीय’ माना जाएगा।

Social Share

Advertisement