• breaking
  • News
  • वॉट्सऐप पर चल रहा स्कैम : फ्री ब्रिटेन वीजा और नौकरी के नाम पर हो रहा फ्रॉड, जानिए इससे बचने का तरीका

वॉट्सऐप पर चल रहा स्कैम : फ्री ब्रिटेन वीजा और नौकरी के नाम पर हो रहा फ्रॉड, जानिए इससे बचने का तरीका

3 years ago
253
WhatsApp Sorry Who Are You Scam Users Receive messages from Unknown Numbers  then Tricked to Steal Money | सावधान! WhatsApp पर आने वाला ये Message है  खतरे की घंटी, अकाउंट हो जाएगा

 

नई दिल्ली, 06 जुलाई 2022/   विदेश में काम करने के नाम पर वॉट्सऐप पर स्कैम का मामला सामने आया है। खासतौर वो लोग जो ब्रिटेन में काम करना चाहते हैं। दरअसल इस नए स्कैम से भारत से विदेश में काम करने वालों के लिए फ्री वीजा और दूसरे बेनिफिट का लालच दिया जा रहा है। जिसे लेकर एंड्रॉयड यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट ने अलर्ट जारी किया है।

प्रीमियम सर्विस के बिना ही सब्सक्राइब करवा रहा
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि एक मैलवेयर यूजर्स को टारगेट कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट के रिसर्चर दिमित्रियोस वलसमारासो और सॉग शिन जंगो के मुताबिक इस मैलवेयर को बिलिंग फ्रॉड के सबकैटेगरी में रखा जा सकता है। ये मैलेशियस यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के बिना ही सब्सक्राइब करवा देता है।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि ऐसे टोल फ्रॉड SMS या कॉल पर काम नहीं करते हैं। ये वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल (WAP) पर काम करते हैं, जो यूजर के फोन बिल परचेज पर बिल करते हैं। ये Wi-Fi पर काम नहीं करते हैं। कई केस में मैलवेयर ऐप्स आपको Wi-Fi से डिस्कनेक्ट करवा कर मोबाइल डेटा यूज करने के लिए फोर्स करते हैं।

OTP के बिना ही शुरू कर देते हैं सब्सक्रिप्शन
मोबाइल नेटवर्क के जरिए ही ये मैलवेयर ऐप्स सब्सक्रिप्शन को शुरू करवा देते हैं। यूजर को इसके लिए वेबसाइट पर गाइड भी किया जाता है। हालांकि, इसके लिए OTP की जरूरत होती है लेकिन, ये ऐप्स उसे हाइड कर देते हैं।

इससे बचने के लिए रिसर्चर ने बताया है कि यूजर्स को कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। कुछ ऐप्स बहुत ज्यादा परमीशन मांगते हैं जिसको लेकर उन्हें सतर्क हो जाने की जरूरत है। अगर कोई ऐप्स फेक डेवलपर प्रोफाइल या एक जैसे आइकन का यूज करते हैं तो भी आपको सवाधान हो जाने की जरूरत है।

ऐसे मालवेयर से सेफ रहने का तरीका
गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते समय रेटिंग पर जरूर ध्यान दें। अगर आपने मैलेशियस ऐप डाउनलोड कर लिया है तो आपके फोन में कुछ दिक्कतें जैसे रैपिड बैटरी ड्रेन, कनेक्टिविटी इशू, डिवाइस हीटअप आ सकती हैं। किसी थर्ड पार्टी ऐप्स या वेबसाइट से भी ऐप डाउनलोड करने की सलाह नहीं दी गई है।

Social Share

Advertisement