30 जून 2022/  उदधव ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंच गए हैं। वह 39 शिवसेना विधायकों का समर्थन पत्र भी लेकर आए हैं। थोड़ी देर में वह देवेंद्र फडणवीस के साथ राजभवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एकनाथ शिंदे ने 49 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। भाजपा का कहना है कि उनके पास कुल 170 विधायकों का समर्थन है। संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस नई सरकार में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायकों सहित कई निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे।