• breaking
  • News
  • कार्तिक की ‘भूल भुलैया-2’ ने 8 दिन में कमाए 98 करोड़, आज 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल

कार्तिक की ‘भूल भुलैया-2’ ने 8 दिन में कमाए 98 करोड़, आज 100 करोड़ क्लब में होगी शामिल

3 years ago
129

bhool Bhulaiyaa 2 release date announced starring Kartik aaryan kiara  advani and tabu | 'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन डराने आ  रहे हैं कार्तिक आर्यन |

 

 

एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स कायम कर रही है। अब इस फिल्म ने सिर्फ 8 दिन में ही करीब 98 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि फिल्म आज (शनिवार) 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। इसके साथ ही ‘भूल भुलैया-2’ 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली कार्तिक के करियर की दूसरी फिल्म भी बन जाएगी। इससे पहले एक्टर की ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने यह कारनामा किया था।

8वें दिन 6.52 करोड़ रुपए का बिजनेस किया
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि लगभग 75 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘भूल भुलैया-2’ ने इंडिया से दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानी 8वें दिन (शुक्रवार) 6.52 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने फर्स्ट वीक में सिर्फ इंडिया से ही 92.05 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म ने सिर्फ 8 दिनों में ही 98.57 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

 

वर्ल्ड वाइड 132.69 करोड़ कमाए
वहीं फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 132.69 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। तरण ने बताया कि ‘भूल भुलैया-2’ दूसरे हफ्ते में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि ‘भूल भुलैया-2’ कार्तिक की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (2018) के लाइफटाइम बिजनेस (152.75 करोड़) को भी पीछे छोड़ देगी।

2022 में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 5वीं फिल्म बनेगी
तरण ने बताया कि ‘भूल भुलैया-2’ 28 मई को 2022 में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 5वीं फिल्म भी बन जाएगी। ‘भूल भुलैया-2’ (मई) से पहले गंगुबाई काठियावाड़ी (फरवरी), द कश्मीर फाइल्स (मार्च), RRR(मार्च) और KGF2 (अप्रैल) ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

इसके अलावा ‘भूल भुलैया-2’ इस साल पहले हफ्ते में ही सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है। ‘भूल भुलैया-2’ (92.05) से पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 97.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस लिस्ट में आलिया की गंगुबाई काठियावाड़ी 68.93 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है।

Social Share

Advertisement