• breaking
  • News
  • इंटरनेशनल फ्लाइट्स से रोक हटी : कल से फिर शुरू हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स, कोविड-19 नियम फॉलो करना होंगे

इंटरनेशनल फ्लाइट्स से रोक हटी : कल से फिर शुरू हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स, कोविड-19 नियम फॉलो करना होंगे

3 years ago
141

International Flights Restart: भारत ने दो साल बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगे बैन को हटाया, 27 मार्च से शुरू होंगी सेवाएं | TV9 Bharatvarsh

नई दिल्ली, 26 मार्च 2022/   देश में कोरोना संक्रमण के केस कम होने पर केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर शुरु करने का फैसला लिया है। कल यानी 27 मार्च 2022 से यह सेवा शुरू हो जाएगी। हालांकि, कोविड के नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि कोरोना संकट की वजह से पिछले दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी थी। सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा बहाल करने का फैसला लिया है।

एयर बबल व्यवस्था होगी खत्म
जुलाई 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और 37 देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि नए आदेश के तहत एयर बबल व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी।

केंद्र सरकार ने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन विदेशी उड़ानों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तय दिशानिर्देशों के तहत ही होगा।
नागर विमान महानिदेशालय (DGCA)द्वारा इसको लेकर गाइडलाइंस जारी किया गया है।

नई गाइडलाइंस
-हवाई अड्डे या विमान में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
-कोरोना के मामलों में कमी आने पर अब चालक दल के सदस्यों के लिए एक पूर्ण पीपीई किट की आवश्यकता खत्म कर दी गई है।
– हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जाएगी।
-कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है।

Social Share

Advertisement