• breaking
  • News
  • भारत सरकार ने फिर 54 चीनी ऐप्स को किया बैन, इन गेम्स पर भी मंडराया खतरा देखें पूरी लिस्ट

भारत सरकार ने फिर 54 चीनी ऐप्स को किया बैन, इन गेम्स पर भी मंडराया खतरा देखें पूरी लिस्ट

3 years ago
741

भारत सरकार ने फिर 54 चीनी ऐप्स को किया बैन, इन गेम्स पर भी मंडराया खतरा देखें पूरी लिस्ट

14 फरवरी 2022/   भारतीय लोगों के बैंक से लेकर दूसरी जरूरी जानकारियों की जासूसी को लेकर एक बार फिर से भारतीय सरकार ने चाइनीज ऐप्स (Chinese App’s) पर कैची चला दी है। सरकार के आदेश पर 54 चीनी ऐप्स को बैन किया गया है। इनमें कई गेम्स ऐप (Chinese App Games) से लेकर शेयरिंग ऐप भी शामिल है। सरकार द्वारा बैन किये गये ऐप्स में Alibaba, tencent से लेकर नेटइजी से संबंधित ऐप्स है। इन्हें चीनी कंपनियों ने 2020 में बैन होने के बाद दूसरे नामों से बनाकर पेश किया था। मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि भारतीयों के मोबाइलों में मौजूद चीनी ऐप्स मोबाइल यूजर की जानकारियों को चोरी कर उनके डेटा को चाइनीज सर्वर पर ट्रांसफर कर रहे थे। इसी को देखते हुए आईटी मंत्रालय ने प्ले स्टोर (Play Store) को इन एप्लिकेशन को ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं। ताकि लोग इन ऐप्स को डाउनलोड न कर सकें। यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69ए के तहत की गई है।

ये 54 ऐप्स किये गये बैन सूत्रों के अनुसार, सरकार द्वारा बैन किये गये 54 चाइनीज ऐप्स में Camera sweet selfie HD Beauty Camera- Selfie Camera Equalizer- Bass Booster&Volume EQ&Virtualizer Music Player- Music, Mp3 Player

बैन होने के बाद चाइनीज कंपनियों ने लॉन्च किये थे दूसरे ऐप्स बता दें कि देश के पहले लॉकडाउन 2020 में भारत सरकार ने 224 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था। इनमें 59 ऐप्स को पहली बार में प्रतिबंधित किया था। इनमें करोड़ों भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल और देखे जाने वाले चाइनीज ऐप टिकटॉक, शेयर ईट, हेलो, यूसी न्यूज, लाइकी समेत दूसरे पॉपलर ऐप्स शामिल थे।

 

Social Share

Advertisement