• breaking
  • News
  • संसद का बजट सत्र : मोदी ने सांसदों से बजट सत्र में शामिल होने की अपील की; बोले- चुनाव चलते रहेंगे, इनसे देश का विकास न रुके

संसद का बजट सत्र : मोदी ने सांसदों से बजट सत्र में शामिल होने की अपील की; बोले- चुनाव चलते रहेंगे, इनसे देश का विकास न रुके

3 years ago
558

बजट सत्र शुरू से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राजनीतिक दलों और सांसदों से  की ये बड़ी अपील – Kranti Odisha News

नई दिल्ली, 31 जनवरी 2022/   संसद का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर मीडियो को संबोधित किया। मोदी ने सांसदों से सदन की चर्चा में खुलकर भाग लेने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज बजट सत्र का प्रारंभ हो रहा है। मैं सभी साथियों का स्वागत करता हूं। आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं। यह बजट विश्व में सिर्फ भारत की आर्थिक प्रगति, भारत का वैक्सीनेशन प्रोग्राम, हमारी बनाई हुई वैक्सीन, पूरी दुनियाभर में एक विश्वास पैदा कर रही है।’

चुनाव चलते रहेंगे, पर देश की तरक्की जरूरी
PM मोदी ने सांसदों से अपील करते हुए कहा, ‘चुनाव चलते रहेंगे, लेकिन बजट पर चर्चा में सभी सदस्य खुले मन से शामिल हों। इस सत्र में हम सांसदों की बातचीत, चर्चा के मुद्दे, वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकती है। मैं आशा करता हूं कि सभी सांसद खुले मन से चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते ले जाने में सहायक होंगे। मैं सभी आदरणीय सांसदों से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव तो चलते रहेंगे, लेकिन बजट सत्र पूरे वर्ष भर का खाका खींचता है, हम पूरी प्रतिबद्धता के साल इस बजट सत्र को जितना ज्यादा फलदायी बनाएंगे, उतना देश का फायदा होगा।’

Social Share

Advertisement