• breaking
  • News
  • आम बजट, बैंक और सिलेंडर समेत होंगे कई बदलाव, पड़ेगा आपकी जेब पर भी असर!

आम बजट, बैंक और सिलेंडर समेत होंगे कई बदलाव, पड़ेगा आपकी जेब पर भी असर!

3 years ago
170

1 फरवरी से आपकी जिंदगी में होंगे बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर || These major changes will be from 1 February 2021 including the LPG cylinder price

29 जनवरी 2022/   साल 2022 का पहला महीना जनवरी खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। अगले माह यानी फरवरी के महाने में कई चेंज होने वाले है। फरवरी के पहले दिन यानी 1 तारीख को वित्तय मंत्री द्वारा साल 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा। आम बजट पेश करने के अलावा 1 फरवरी के दिन अन्य भी बदलाव किए जाएंगे। जिससे आपकी जेब पर भी असर पड़ सकता है। आइए आपको 1 फरवरी को होने वाले बदलावों के बारे में बताते हैं…

पीएनबी ग्राहकों को भरनी पड़ेगी पेनाल्टी

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से 1 फरवरी के दिन बदलाव किए जाएगा। इस बैंक के ग्राहकों को 250 रुपये की पेनाल्टी भरनी होगी। हालांकि, ये नियम केवल उनके लिए हैं जिनके बैंक में बैलेंस न हो और उनकी किस्त या निवेश फेल हो जाता है। इससे पहले ये 100 रुपये पेनाल्टी थी, अब इसे बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया जाएगा।

एसबीआई भी कर रहा बदलाव

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक ने पैसे ट्रांसफर के नियम में बड़ा बदलाव करेगा। 2 से 5 लाख रुपये के बीच आईएमपीएस से पैसे ट्रांसफर करना अब ग्राहकों को मंहगा पड़ेगा। बैंक द्वारा ऐसे ट्रांसफर पर 20 रुपये के साथ जीएसटी चार्ज वसूला जाएगा। बता दें कि साल 2021 के अक्टूबर में ही बैंक ने इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए एक दिन में 2 लाख रुपये को बढ़ा कर 5 लाख रुपये तक की लिमिट कर दी थी। वहीं, अब इसके ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाने की तैयारी में है।

बैंक ऑफ बड़ौदा भी करेगा बदलाव

बैंक ऑफ बड़ौदा 1 फरवरी को चेक क्लीनयरेंस के नियम में बदलाव करने वाला है। ऐसे में ग्राहकों 1 फरवरी के बाद से चेक पेमेंट के लिए चेक से संबंधित जानकारी बतानी होगी, जिसके बाद चेक क्लीयर किया जाएगा। हालांकि, ये नियम केवल 10 लाख रुपये से ज्यादा की चेक क्लीयरेंस पर अप्लाई होगा।

आम बजट होगा पेश

1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022-23 पेश करेंगी। इसमें आर्थव्यस्था की मजबूती के लिए कई नियम पेश किए जा सकते हैं। डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स से संबंधित नियम भी हो सकते हैं। सरकार द्वारा इस बजट में कई बदलाव किए जा सकते हैं।

गैस सिलेंडर के रेट में चेंजेस

हर माह के पहले दिन रसोई-गैस के दामों को तय किया जाता है। वहीं, इस बार बजट भी पेश हो रहा है तो देखना होगा कि इसका असर गैस-सिलेंडर की कीमतों पर पड़ता है या नहीं। हालांकि, अगर कीमत में कमी आई तो आपकी जेब पर कम असर पड़ेगा जबकि दाम बढ़ने पर आपकी जेब का भार बढ़ सकता है।

Social Share

Advertisement