• breaking
  • News
  • आप कहीं नकली N95 मास्क तो नहीं खरीद रहे हैं, जानिए कैसे करेंगे इसकी असली पहचान?

आप कहीं नकली N95 मास्क तो नहीं खरीद रहे हैं, जानिए कैसे करेंगे इसकी असली पहचान?

3 years ago
146

Are you not buying fake N95 masks How to identify the real | आप कहीं नकली N95 मास्क तो नहीं खरीद रहे हैं, जानिए कैसे करेंगे इसकी असली पहचान? | TV9 Bharatvarsh

कोरोना (Corona) का कहर एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. कुछ वक्त पहले ही बहुत ही मुश्किलों के बाद लोग अपनी आम जिंदगी में वापस आ रहे थे, और अब कोरोना की तीसरी लहर ने देश को दबोच लिया है. इस बार भी कोरोना का एक नया रूप सामने आया है. ऐसे में कोरोना से बचने से हर एक प्रयास को हम कर रहे हैं. कोविड से बचने के लिए हाथ धोने के अलावा सबसे ज्यादा जरूरी मास्क लगाना है. महामारी  N95 मास्क (N95 Mask) की खूब चर्चा हुई है. इस मास्क (mask)को लगाने पर जोर भी खूब दिया गया. अब ओमिक्रॉन वैरियंट और तीसरी लहर के बीच एक बार फिर से N95 मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है.ऐसे फिर से बाजार में नए नए रूप में ये मास्क आ गए हैं. लेकिन इसके साथ ही बड़ी संख्या में नकली N95 मास्क भी बनाए जा रहे हैं.

ऐसे में अगर आप बिना जांचे नकली मास्क ले रहे हैं तो अपनी जान के साथ रिस्क ले रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आप मास्क लगाकर बेफिक्र हो जाते हैं और तभी वायरस को आपके शरीर में घुसने का मौका मिल सकता है, ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि कैसे पता किया कि N95 का कौन सा मास्क असली है और कौन सा नकली.

कोरोना वायरस नाक के जरिए हमारे गले में पहुंचता है और फिर धीरे-धीरे हमारे फेफड़ों और सिस्टम में पहुंच जाता है. इसी कारण से शुरू से ही मास्क से बचने के लिए एक्सपर्ट  मास्क पहनने पर जोर दे रहे हैं. ज्यादातर डॉक्टर्स N95 मास्क या डबल मास्किंग की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में  N95 मास्क सुरक्षा के लिहाज से काफी खास होता है. खास बात ये भी है कि  यह मास्क चेहरे पर बहुत चिपककर फिट होता है.

चश्मे से करें असली और नकली की पहचान

FDA के मुताबिक, इस मास्क के किनारे चेहरे और मुंह के चारों तरफ से बंद करता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपका मास्क असली है या नकली तो चश्मा पहनकर सांस लें. अगर मास्क लगाने के बाद  धुंध छा जाए तो मतलब है कि हवा पास हो रही है और  आपका मास्क नकली हो सकता है.

प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन चेक करें

आप कपड़े का मास्क या सर्जिकल मास्क पहनकर पहनते हैं तो चश्में पर धुंआ सा रहेगा. बाजार में N95 के चाइनीज और कोरियन वर्जन भी मौजूद हैं. ऐसे में ऑनलाइन N95 मास्क खरीद रहे हैं तो इसके ब्रैंड का नाम CDC इनडेक्स पर चेक करें, यहां यह पता चल सकता है कि इसको NIOSH ने अप्रूव किया है या नहीं.

Social Share

Advertisement