• breaking
  • News
  • देश में बुजुर्गों को लग रहा बूस्टर डोज, जानिए वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में क्या करें और क्या नहीं?

देश में बुजुर्गों को लग रहा बूस्टर डोज, जानिए वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में क्या करें और क्या नहीं?

3 years ago
217

Indians do not need to get booster dose of corona vaccine, says ICMR DG  Balram Bhargava | क्या भारतीयों को बूस्टर डोज लगवाने की जरूरत है? सरकार ने  दिया साफ जवाब |

देश में बढ़ते कोरोना के बीच 10 जनवरी से गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने की शुरुआत हो चुकी है। स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन की तीसरी खुराक दी जा रही है। पहले ही दिन करीब 10 लाख लोगों को बूस्टर डोज दिया गया। इस अभियान में लगभग 5.75 करोड़ लोगों को प्रिकॉशन डोज (बूस्टर) दिया जाएगा।

जरूरत की खबर में आज हम आपको बताएंगे कि बुजुर्गों को बूस्टर डोज कैसे लगेगा? लगवाने से पहले क्या करना होगा? सेंटर पर क्या प्रक्रिया होगी और वैक्सीन लगवाने के बाद क्या करने की जरूरत पड़ सकती है…

क्या 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगेगा?

नहीं, सभी बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक नहीं ले सकते हैं। बूस्टर डोज सिर्फ उन बुजुर्गों को दिया जाएगा जो हार्ट डिजीज, डायबिटीज, किडनी या किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित हों। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे बुजुर्ग अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही बूस्टर डोज लें।

बूस्टर डोज और वैक्सीन की दूसरी खुराक में कितने दिन का गैप होना चाहिए?

कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज और बूस्टर खुराक के बीच 9 महीने का गैप होना चाहिए। यानी, अगर आपने 9 महीने पहले दूसरी खुराक ली है तो आप बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। अगर 9 महीने से कम वक्त हुआ है तो आप तीसरा डोज नहीं ले पाएंगे।

कैसे पता चलेगा कि कौन से बुजुर्ग बूस्टर डोज ले सकते हैं?

जिन बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगना है उनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक मैसेज भेजा जा रहा है। ये मैसेज उन लोगों को दिया जा रहा है जिन्होंने 9 महीने पहले वैक्सीन का दूसरा डोज ले रखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगर आपको मैसेज नहीं मिल रहा है तो आप अपने दूसरे खुराक का समय देख लें।

डॉक्टर का सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी है?

प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) लेने वाले बुजुर्गों को अपने डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है, लेकिन डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग डॉक्टर के सर्टिफिकेट के बगैर भी बूस्टर डोज ले सकते हैं।

क्या बूस्टर डोज के लिए बुजुर्गों को पैसे देने पड़ेंगे?

अगर आप कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक (बूस्टर डोज) सरकारी अस्पताल में लगवाने जाएंगे तो आपको फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Social Share

Advertisement