कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर शरीर देता है ऐसे इशारे, अनदेखा करना पड़ा भारी
सभी लोग एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीना चाहते हैं। हालांकि सेहत के प्रति की गई लापरवाही के कारण कई बीमारियां समय से पहले जकड़ लेती है। हालांकि हमारा शरीर हमें पहले ही कुछ संकेत देता है, ताकि हम सतर्क हो जाएं। यदि हम बॉडी द्वारा दिए गए सकंतों को समझ जाएंत तो कोलोस्ट्रॉल जैसी गंभीर रूप से बच सकते हैं। खून में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना खतरने की घंटी है। इससे हाई ब्लड प्रेशर, दिल का दौरा, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसल डिजीज जैसी बीमारी होने का डर रहता है। आइए जानते हैं कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर शरीर क्या संकेत देता है।
पैरों का सुन्न होना
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर पैर अचानक सुन्न पड़ जाते हैं। नसों में ब्लॉकेज होने के कारण पैरों तक ब्लड की सप्लाई रुक या कम हो जाती है।
हार्ट अटैक
दिल का दौरा पड़ना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के खतरनाक लक्षणों में से एक है। पहले आर्टरीज में ब्लॉकेज के कारण दबाव बढ़ने लगता है, जो आगे जाकर हार्ट अटैक का कारण बन जाता है।
हाई ब्लड प्रेशर
उच्च रक्त चाप कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की तरफ इशारा करती है। इसका पता लगाना सरल है। समय-समय पर अपना बीपी चेक करवाते रहे।
नाखून का रंग बदलना
जब खून में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाए तो धमनियों में रुकावट पैदा होती है। जिस कारण नाखून का रंग पीला पड़ने लगता है।
बेचैनी
कोलेस्ट्ऱॉल लेवल बढ़ने पर बेचैनी बढ़ जाती है। साथ ही सांस लेने में दिक्कत, जी मिचलाना, थकावट और सीने में दर्द होने लगता है। इस तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’