बच्चों में दिखे ये लक्षण, तुरंत कराएं कोविड टेस्ट
24 जनवरी 2022/ बच्चों में भी कारोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमित बच्चों में कुछ लक्षण ऐसे देखे गए हैं, जो न्यूरोलॉजिकल हैं. एक अध्ययन में भी इस बात की पुष्टि की गई है. पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के अध्ययन की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित 44 प्रतिशत बच्चों में न्यूरोलॉजिकल लक्षण ( Neurological Symptoms of covid infection) विकसित हुए हैं और इन बच्चों को अन्य मरीजों की तुलना में अधिक देखभाल की भी जरुरत पड रही है. इस अध्ययन के परिणाम जर्नल पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी (journal pediatric neurology) में प्रकाशित हुए. इसे एक्यूट एन्सेफैलोपैथी के रूप में जाना जाता है. बता दें कि 15 और इससे ज्यादा उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. लेकिन इससे कम उम्र के बच्चों के लिये अब भी स्थिति बहुत भयानक बनी हुई है. इसलिये उनके लिये ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है. आपका बच्चा अगर नीचे दिये गए लक्षणों की शिकायत करता है तो उसे नजरअंदाज ना करें. उसे गंभीरता से लें और समय पर जांच कराएं.
बुखार के साथ सिर में दर्द –
अगर बच्चा बुखार में है और सिर दर्द की शिकायत कर रहा है तो जल्द से जल्द कोविड टेस्ट कराने की आवश्यकता है. ऐसा देखा गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज सिर के पिछले हिस्से में दर्द की शिकायत करते हैं.
बहती नाक, सूखी खांसी और गले में दर्द –
बच्चा अगर जुकाम, सूखी खांसी और गले में दर्द की शिकायत कर रहा है तब भी उसे नजरअंदाज ना करें. यह कोविड संक्रमण का शुरुआती लक्षण हो सकता है. डॉक्टर से ऑनलाइन संपर्क करें और शिघ्र टेस्ट कराएं.
फीवर और बॉडी पेन –
कोविड-19 के जो लक्षण बच्चों में देखे गए हैं, उसमें यह भी एक है. बच्चे को अगर बुखार है और शरीर में दर्द भी है, तो जरा संभल जाएं. यह कोरोना संक्रमण हो सकता है. इसलिये इसे सामान्य बुखार समझकर ऐसे ही कोई दवा नहीं खिलाएं. डॉक्टर से संपर्क करें और उनके सुझाव पर ही दवाएं लें.