• breaking
  • Fooda
  • स्नैक्स में बच्चों के लिए बनाए मजेदार पापड़ कोन, यहां जाने पूरी रेसिपी

स्नैक्स में बच्चों के लिए बनाए मजेदार पापड़ कोन, यहां जाने पूरी रेसिपी

3 years ago
158

Masala Papad Cones Recipe (Indian Snacks) ~ Healthy Kadai

22 फरवरी 2022/   अक्सर आपके बच्चे ज्यादातर चीजों को खाने से मना कर देते हैं। दरअसल बच्चे गेम (Game) हो या खाना (Food) किसी भी चीज से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं और इसलिए वह सही ढंग से नहीं खाते। मांओं के लिए बच्चों को खाना खिलाना किसी बड़ी जंग जीत लेने से कम नहीं है। अगर आप भी अपने बच्चों की इस आदत से परेशान है और इस सोच में है कि हर दिन उन्हें क्या नया खाने के लिए दिया जाए तो हम आपके लिए लेकर आए हैं पापड़ कोन रेसिपी (Papad Cone Recipe)। पापड़ कोन (Papad Cone) खाने में टेस्टी होनें के साथ उनके लिए कुछ नया भी होगा और वह झट से इसे खा जाएंगे। यहीं नहीं ये रेसिपी बड़ों को भी खूब पसंद आएगी। पापड़ कोन बनाने के लिए हमें चाहिए…

सामग्री :- 

मूंग दाल पापड़ या कोई भी पापड़ – 1 पूरा 2 टुकड़ों में बांटा गया

कटी हुई लाल, हरी, पीली शिमला मिर्च – 2 बड़े चम्मच

कटा हुआ प्याज – 2 बड़े चम्मच

कटा हुआ टमाटर – 1 बड़ा चम्मच

कटा हुआ उबला आलू – 3 बड़े चम्मच

उबले हुए स्वीट कॉर्न – 1 से 2 बड़े चम्मच

कटी हुई हरी मिर्च – 1 हरा धनिया – एक मुट्ठी

कटी हुई लाल मिर्च पाउडर – स्वाद के लिए

चाट मसाला – स्वादानुसार

महीन सेव – आवश्यकतानुसार सजाने के लिए

काला नमक – स्वादानुसार नमक स्वादअनुसार

नमकीन बूंदी – आवश्यकतानुसार सजाने के लिए

विधि :-

एक बड़े बाउल या कटोरे में सभी सामग्री और मसाले मिलाएं। कटे हुए पापड़ के दो स्लाइस को तवे पर मध्यम आंच पर भूनें और सुनिश्चित करें कि यह अच्छी तरह से पक गया है। जब यह गर्म हो तो तुरंत इससे एक कोन बनाएं। मिश्रण को कोन के अंदर भरें। महीन सेव से स्वादिष्ट पापड़ कोन को गार्निश करें। इसे आप हरी चटनी या फिर किसी भी अन्य डिप के साथ बच्चों के साथ मिलकर खाएं।

 

Social Share

Advertisement