• breaking
  • Electronic
  • घर में चाहते हैं थिएटर जैसे दमदार साउंड का मजा, तब आपके काम आएंगे ये 3 साउंडबार

घर में चाहते हैं थिएटर जैसे दमदार साउंड का मजा, तब आपके काम आएंगे ये 3 साउंडबार

3 years ago
207

Best Home Theater Systems of 2021 | The Master Switch

16 फरवरी 2022/   इस कोरोनाकाल में थिएटर तो खुलने से रहे, तो ज्यादातर मूवीज घर बैठ कर ही देखनी है। अब ये बात अलग है कि मूवीज देखने का असली मजा थिएटर वाली ऑडियो में ही आता है। तो अब घर बैठे वो थिएटर वाला फील कैसे लिया जाए। चलिए आज कुछ ऐसे बढ़िया साउंडबार के बारे में जानते हैं। जो आपको घर में ही मूवी वाला फील दे सकते हैं।

1. Sony HT Z9F
कीमत : करीब 79,990 रुपए

सोनी HT-Z9F में आपको डॉल्बी-एटम्स का सपोर्ट मिल जाता है जिससे एक हाई-रेजोल्यूशन साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। सोनी HT-Z9F में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है जिससे आप उन्हें अपने फोन से डायरेक्ट कनेक्ट भी कर सकते हैं। साथ ही 4K कॉम्पिटेबल भी है। इससे आपको थिएटर वाला मजा घर पर ही मिल जाएगा। इसमें मूवीज, म्यूजिक, गेमिंग, न्यूज और स्पोर्ट्स जैसे अलग-अलग साउंड मोड्स भी दिए गए हैं। ये दो स्लीक डिजाइन स्पीकर्स और एक वायरलेस सबवूफर के साथ आता है जो बेस्ट हाई-क्वालिटी ऑडियो आउटपुट देते हैं।

2. JBL Bar 9.1
कीमत : करीब 86,999 रुपए

आपको फुल ऑन सिनेमैटिक ऑडियो चाहिए तो JBL बार 9.1 बहुत बढ़िया रहेगा। 820W का जबरदस्त ऑडियो आउटपुट वाले इस साउंडबार में इन-बिल्ट डॉल्बी एटम्स दिया गया है जो एकदम 3D ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ 10-इंच का सबवूफर मिलता है। इसमें दो डिटेचेबल स्पीकर्स भी मिल जाते हैं। इन स्पीकर्स का फायदा ये है की इसको कमरे के अलग-अलग कोनों मे रखकर फुल सिनेमैटिक ऑडियो एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

3. Zebronics ZEB-Juke BAR 9800DWS
कीमत : करीब 20,971 रुपए

अब अगर बजट है थोड़ा काम, लेकिन चाहिए साउंड में दम तब जेब्रोनिक्स Zeb-juke काफी बढ़िया ऑप्शन रहेगा। इस इंडियन ब्रांड में 450W का जबरदस्त ऑडियो आउटपुट दिया गया है। इसमे 4 फ्रंट फ्रिंग और 2 टॉप फ्रिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें डॉल्बी-एटम्स का सपोर्ट मिलता है, तो घर में ही थिएटर वाला फील मिलना पक्का है। जेब्रोनिक्स Zeb-Juke को आप वायरलेस BT, AUX, HDMI, USB किसी के भी जरिए अपने फोन या TV से कनेक्ट कर सकते हैं।

Social Share

Advertisement