- Home
- breaking
- Electronic
- इस साल स्मार्ट टीवी खरीदने का है प्लान, तो शानदार टीवी के लिए काम आएंगी ये 3 टिप्स
इस साल स्मार्ट टीवी खरीदने का है प्लान, तो शानदार टीवी के लिए काम आएंगी ये 3 टिप्स
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2022/ स्मार्ट टीवी लेना पहले आसान होता था, लेकिन आज-कल ये इतना आसान नहीं रह गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेक्नोलॉजी में बहुत बदलाव हो चुका है, जिसकी वजह से एक आम ग्राहक काफी कंफ्यूज हो जाता है और समझ ही नहीं पाता कि कौन सी टीवी खरीदना सही रहेगा, तो चलिए आज उसी पर बात करते हैं और जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स जो आपको एक स्मार्ट टीवी खरीदते समय ध्यान रखनी चाहिए।
1.डिस्प्ले
टीवी का डिस्प्ले जितना अच्छा होगा, टीवी उतना ही शानदार होगा। 2022 में अगर आपको एक नया टीवी खरीदना है तो OLED टीवी बेस्ट ऑप्शन होगा। OLED टीवी या ऑर्गेनिक LED टीवी पर कलर और ब्लैक लेवल बहुत जबरदस्त नजर आते हैं। लेकिन OLED टीवी थोड़े महंगे भी आते हैं। अगर OLED टीवी आपके बजट के बाहर है तो आप QLED या क्वांटम LED टेक्नोलॉजी पर चलने वाले टीवी भी ले सकते हैं।
2.स्क्रीन साइज
स्मार्ट टीवी में 4K रेजोल्यूशन को जरूर देखना चाहिए। मार्केट में इस वक्त 4K टीवी हर स्क्रीन साइज में आ रहे है। ध्यान रखें कि अगर 4K टीवी लेना है तो कम से कम 55 इंच साइज का तो होना ही चाहिए। 40 इंच के स्क्रीन साइज में सस्ते 4K टीवी तो मिल जाएंगे, लेकिन 4K टीवी पर दिखने वाली रियलिस्टिक पिक्चर क्वालिटी का मजा 55 इंच के कम स्क्रीन साइज नहीं मिलेगा। एक आम फुल HD टीवी के लिए 40-42 इंच का साइज काफी होता है, लेकिन 4K रेजोल्यूशन फुल HD से 4 गुना ज्यादा बेहतर है, तो स्क्रीन साइज बड़ा होना चाहिए।
3.पोर्ट्स
किसी भी स्मार्ट टीवी को लेने से पहले ये जरूर ध्यान दें कि आखिर उसमें कितने कनेक्टिविटी पोर्ट्स दिए गए हैं। ताकि आप कई डिवाइसेस जैसे प्लेस्टेशन, साउंडबार जैसे गैजेट्स स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर पाएं और कोशिश ये भी कीजिए कि उसमें कम-से-कम 2 HDMI पोर्ट्स जरूर हों।