• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मातृ दिवस की प्रदेशवासियों को दी बधाई।

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मातृ दिवस की प्रदेशवासियों को दी बधाई।

4 years ago
148

माँ को सम्मान देने पूरी ज़िंदगी भी कम होती है – डॉ महंत

 

 

 

रायपुर, 09 मई 2021/   छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मातृ दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं।

डॉ महंत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, मां शब्द में संपूर्ण सृष्टि का बोध होता है। माँ के शब्द में वह आत्मीयता एवं मिठास छिपी हुई होती है, जो अन्य किसी शब्दों में नहीं होती। इसका अनुभव भी एक माँ ही कर सकती है। माँ अपने आप में पूर्ण संस्कारवान, मनुष्यत्व व सरलता के गुणों का सागर है। माँ जन्मदाता ही नहीं, बल्कि पालन-पोषण करने वाली भी होती है।

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा मां जिंदगी का विश्वास होती है, मां जीवन का संबल होती है, मां जीवन का सहारा होती है, मां जीवन की आस होती है, मां जीवन का सार होती है, माँ को खुशियाँ और सम्मान देने के लिए पूरी ज़िंदगी भी कम होती है।

Social Share

Advertisement