- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- अमित जोगी ने हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- न्याय की हुई जीत
अमित जोगी ने हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- न्याय की हुई जीत
रायपुर, 07 मई 2021/ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने वैक्सीनेशन पर शुक्रवार को आए हाई कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि याचिका पर सुनवाई में हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार के टीकाकरण रोकने के फैसले को गलत और अनुचित ठहराया है। न्यायालय ने कहा कि सरकार को जनता के जीवन की रक्षा के लिए हर मिनट में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का प्रयास करना चाहिए। सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कोर्ट ने सरकार को 1/3 के अनुपात में अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल के तीनों आर्थिक-वर्गों के लोगों का टीकाकरण तत्काल शुरू करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को टीकाकरण में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए समय दिया है। लिखित आदेश शाम तक आने की उम्मीद है। अमित जोगी ने इस फैसले को न्याय की जीत करार दिया है। उम्मीद जतायी है कि राज्य सरकार अविलम्ब सबको धोखा की जगह अब सबकों टीका लगाने का काम ईमानदारी से शुरू करेगी।