- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राजधानी रायपुर में 10 दिन के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन
राजधानी रायपुर में 10 दिन के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन
4 years ago
144
0
रायपुर, 07 अप्रैल 2021/ छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना वायरस बेकाबू हो चुका है. इसे देखते हुए रायपुर में 10 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रायपुर टोटल लॉकडाउन रहेगा. जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. कलेक्टर एस भारती दासन ने प्रेस कॉफ्रेंस कर यह जानकारी दी है.
कलेक्टर एस भारती दासन ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि दूध वितरण के लिए समय निर्धारित हुआ है. शराब दुकानें, पर्यटन स्थल, शासकीय एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगी. शासन से अनुमति प्राप्त परीक्षाओं को छोड़कर बाकी अन्य परीक्षाए स्थगित रहेंगी. कोविड संबंधित कार्य चालू रहेंगे.
लॉकडाउन की बड़ी बातें
- रायपुर में आने वालों को ई-पास के माध्यम से प्रवेश मिलेगा.
- शराब दुकानें रहेंगी बंद.
- कोविड की टीकाकरण के लिए व्यक्तियों को छूट मिलेगी.
- एमरजेंसी में चार पहिया वाहन, ऑटो में ड्राइवर सहित अधिकतम 3 लोगों को अनुमति मिलेगी.
- मीडिया कर्मी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. अतिरिक्त गंभीर स्थिति में आफिस आने पर आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.
- पेट्रोल पंप और मेडिकल सेवाएं होंगी संचालित
- पेट्रोल पंप में भी चिन्हित सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मिलेगा पेट्रोल
- रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए टैक्सी सेवाए चालू रहेगी.
- वाहनों को दुरुपयोग किया गया, तो 15 दिन के लिए वाहन होंगे जब्त
- सभी धार्मिक संस्थाएं बंद रहेंगी.
- केवल दूध, पेट्रोल पंप और मेडिकल सेवाएं ही होंगी संचालित.
- आम जनता को नहीं सब्जी मिलेगी. किराना दुकानें भी रहेंगी बंद.