• breaking
  • Chhattisgarh
  • कलेक्टर ने 9 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए

कलेक्टर ने 9 नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए

4 years ago
177

सरकार ने एस भारतीदासन को बनाया रायपुर का अस्थाई कलेक्टर-Government made S  Bharathidasan the temporary collector of Raipur

 

 

 

 

 

रायपुर, 03 मार्च 2021/    रायपुर के 9 नए इलाकों को कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों से लगातार ज्यादा तादाद में कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। नए आदेश के मुताबिक अब गुढ़ियारी का पुराना थाना इलाका, अशोक रतन, अवंति विहार, देवेंद्र नगर, रहेजा रेसीडेंसी, कुंदरापारा, वीवी विहार, कंचन गंगा फेस 1 और शिवानंद नगर नाम के इलाकों के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया है। शुक्रवार को शहर के सभी प्रमुख विभागों के अफसरों की कलेक्टर ने बैठक ली। इस बैठक में अधिकारियों से कहा गया है कि अब शहर में वार्डवार दुकानदारों, सब्जी ठेले वालों, रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी वाले लोगों की या ग्रुप्स की लिस्टिंग करें और इसे नजदीकी टीकाकरण केंद्र में दें, ताकि इन लोगों का टीकाकरण हो सके।

इन इलाकों में अब सब कुछ सील
गुढ़ियारी का पुराना थाना इलाका कोविड संक्रमण के मामले में खतरनाक होता जा रहा है।अब यहां पूर्व दिशा में में पुराना थाना गुढ़ियारी, पश्चिम में बी.जे.पी कार्यालय और उत्तर में लोक सेवा केंद्र, वाला हिस्सा सील कर दिया गया है।

अशोका रतन इलाके मेंं भी कोरोना के अधिक मरीज मिले। अब यहां रहने वाले अशोक सुखानी का मकान, पश्चिम में आनंद अग्रवाल का मकान और उत्तर में आलोक श्रीवास्तव का मकान के अलावा दक्षिण में रोचक शुक्ला के मकान तक का हिस्सा सील हो चुका है।

अवंति विहार के आनंद निकेतन नाम की पूरी कॉलोनी ही कंटेनमेंट जोन बना दी गई है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि यहां 5 से अधिक नए कोरोना पाॅजिटिव केस पाए गए हैं। इसलिए ये प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

अगला कंटेनमेंट जोन नई दुनिया प्रेस के पास,देवेंद्र नगर में बन रहा है। यहां प्रेस, पंचायत भवन, सुप्रीता हॉस्पिटल और एक्सप्रेस वे तक का इलाका कंटेनमेंट जोन की परिधी में है। रहेजा रेसीडेंसी नाम की पॉश कॉलोनी पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। रेसीडेंसी की कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल और इसका मेन गेट सील किया जा रहा है। इस दौरान कॉलोनी में बाहरी लोगा नहीं आ-जा सकेंगे। नगर निगम के जोन 4 के तहत आने वाले कुंदरा पारा, आशीर्वाद भवन के पास भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।यहां आशीर्वाद हायर सेकेंडरी स्कूल, पुलिस लाइन रोड, आशीर्वाद भवन हॉल और कुंदरा पारा रोड तक का एरिया सील किया जा रहा है। पंडरी मोवा थाना इलाके की वाली वी.वी. विहार कॉलोन में 5 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। अब यहां रहने वाले आशुतोष साहू का मकान, ओमप्रकाश का मकान, रामलाल साहू, और इदरीस मेमन नाम के लोगों के मकान तक का इलाका सील किया जा रहा है। इन सब के अलावा डीडी नगर की कंचन गंगा फेस 1, कॉलोनी का मकान नंबर ए टू्, मकान नंबर 2458/41 और इस इलाके में रहने वाले वैभव शर्मा का मकान,् इलाके के दक्षिणी छोर के 1129 नंबर के बिजली के खंभे तक का हिस्सा सील किया जा रहा है। शहर के शिवानंद नगर में फौजी चौक के पास 9 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस इलाके के रहने वाले केसी नायक, मकान नंबर 5835, मकान नंबर 6600 और क्षेत्र के रहवासी जी श्रीनिवास राव के मकान के पास का इलाका सील कर दिया गया है।

कंटेनमेंट जोन के लिए नियम
कन्टेनमेंट जोन में आने-जाने के लिए एक ही द्वार होगा। इस गेट पर पुलिस का पहरा होगा जो लोगों का रिकॉर्ड मेंटेन करेगी। लोग मेडिकल इमरजेंसी पर ही घर से बाहर आ पाएंगे। कन्टेनमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस वगैरह बंद रहेंगे। प्रशासन की तरफ से यहां जरुरी चीजें मुहैया करवाई जाएंगी। किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ FIR होगी।

अफसरों को कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
शुक्रवार को अफसरों की बैठक लेकर रायपुर कलेक्टर ने कहा है कि कोविड टीकाकरण के लिए प्रभारी अधिकारी दिन में तीन बार केंद्रों से रिपोर्ट भी लें और विजिट करें। SSP ने इस दौरान कहा कि नगरीय निकाय के अधिकारी ,कर्मचारियों और पुलिस की टीम का आपस में कोऑर्डिनेशन होगा और लोगों पर फाइन की कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ मीरा बघेल को कंटेनमेंट जोन बनाने के संबंध में लिखित जानकारी जल्द देने को कहा। बैठक में होम आइसोलेशन, परिवहन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, पुलिस पेट्रोलिंग, चालान काटने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Social Share

Advertisement