- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- उद्योगपति अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नकद पुरस्कार से सम्मानित किया
उद्योगपति अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने नकद पुरस्कार से सम्मानित किया
रायपुर, 01 अप्रैल 2021/ उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने वाली टीम को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। गृह मंत्री ने आईजी सहित तत्कालीन एसएसपी और पूरी टीम को ढाई लाख रुपए नकद इनाम का वितरण किया।
टीम में शामिल सभी सदस्यों को उनके द्वारा किये गए कार्य के लिए अलग-अलग वर्गों में राशि का आवंटन हुआ है। आईजी डॉक्टर आनंद छाबड़ा, एसएसपी आरिफ शेख, एएसपी पंकज चंद्रा, तारकेश्वर पटेल समेत सभी सीएसपी, टीआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को नकद पुरस्कार राशि का आवंटन हुआ है। पुलिस मुख्यालय ने पूरी टीम की सूची जारी की है।
गृहमंत्री ने की थी नकद इनाम देने की घोषणा
पिछले साल 8 जनवरी को उद्योगपति प्रवीण सोमानी सिलतरा स्थित अपनी फैक्ट्री से घर के लिए निकले थे, इसी दौरान अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था। मामले में छानबीन के बाद उसके यूपी में होने का पता चला था। खुद एसएसपी आरिफ शेख यूपी जाकर सोमानी को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा कर रायपुर वापस लाए थे। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।