• breaking
  • Chhattisgarh
  • सचिन के 100वां शतक जड़ने के दिन को रायपुर में किया सेलिब्रेट

सचिन के 100वां शतक जड़ने के दिन को रायपुर में किया सेलिब्रेट

4 years ago
168

तस्वीर नवा रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट की है। यहां भी केक कटिंग सेरेमनी हुई।

 

 

 

 

रायपुर, 17 मार्च 2021/    क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं। यहां चल रही रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में वो टी इंंडिया लेजेंड्स के कप्तान हैं। युवराज, विरेंद्र सहवाग, इरफान पठान जैसे लेजेंड्स के साथ उन्होंने मंगलवार को एक खास मौका सेलीब्रेट किया। दरअसल 16 मार्च के ही दिन सचिन ने अपने क्रिकेट करियर का 100वां शतक जड़ा था। इस पारी के लिए दुनिया भर में उन्हें याद किया जाता है।

रायपुर के ड्रेिसंग रूम और होटल में मस्ती
सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक के दिन को सेलीब्रेट करने के लिए रायपुर में केक का बंदोबस्त किया गया। स्टेडियम के डिजाइन का केक मंगवाया गया। प्रैक्टिस सेशन के बाद केक काटा गया। सचिन ने जैसे ही केक काटा, पीछे मोहम्मद कैफ आए और बोले आप टाइम वेस्ट कर रहे हो.. कैफ ने सीधे केक का टुकड़ा उठाया और सचिन को खिलाया। पीछे से युवराज से फौरन आए और शोर मचाते हुए केक सचिन के चेहरे पर लगा दिया।

तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। युवराज ने प्रैक्टिस के बाद सचिन के साथ मस्ती की।

 

तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। युवराज ने प्रैक्टिस के बाद सचिन के साथ मस्ती की।

इस बीच सचिन जोर से चिल्लाए अभी और किसी को भी लगाओ भई और फौरन खुद को छुड़ाकर पीछे भाग गए। यूसुफ पठान ने केक का बड़ा पीस लिया और दूसरे टीम मेंबर्स के साथ मस्ती की। इसके बाद टीम मेफेयर होटल पहुंची। यहां भी टीम का स्वागत केक से हुआ। सचिन ने पहले ही केक काटते हुए कह दिया कोई केक नहीं लगाएगा, सभी हंस पड़े फिर सभी ने केक टेस्ट किया और सचिन को 100वें शतक की बधाई दी।

तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। सचिन की कप्तानी में रोड सेफ्टी सीरीज में 17 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

 

तस्वीर रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम की है। सचिन की कप्तानी में रोड सेफ्टी सीरीज में 17 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

वो 100वें शतक की पारी
सचिन तेंदुलकर ने 2012 में एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान आज ही के दिन अपने करियर का 100वां शतक जड़ा था। सचिन के वनडे करियर का यह 49वां शतक था जबकि बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रारूप में उनका पहला शतक था। सचिन ने जब शतकों का शतक जड़ा तो वह 38 वर्ष के थे और उन्हें 99वें शतक के बाद 100वें शतक के लिए करीब एक साल का इंतजार करना पड़ा। सचिन ने 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का 99वां शतक जड़ा था।

रोड सेफ्टी सीरीज के जरिए क्रिकेट के मैदान में फैंस को एक बार फिर से सचिन को देखने का मौका मिल रहा है।

 

रोड सेफ्टी सीरीज के जरिए क्रिकेट के मैदान में फैंस को एक बार फिर से सचिन को देखने का मौका मिल रहा है।

उस मैच में सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ 147 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाए थे जिसकी बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी और बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 293 रन बनाकर ये मैच जीता था।

Social Share

Advertisement