- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार सख्त
रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार सख्त
रायपुर, 16 मार्च 2021/ नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार भी सख्त रुख अपना रही है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से एक निर्देश जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि मैच के दौरान भी लोगों को स्टेडियम में मास्क लगाकर रखना होगा। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि रायपुर में आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में दर्शक अब बिना मास्क के स्टेडियम में प्रवेश नही कर सकेंगे।
मैच के दौरान यदि कोई दर्शक बिना मास्क के पाया जाता है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 16, 2021
कलेक्टर SSP ने भी ली बैठक
स्टेडियम में हालात बिगड़े देख कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने को लेकर रायुपर के कलेक्टर एस भारती दासन और SSP अजय यादव ने एक बैठक ली। इसमें रोड सेफ्टी सीरीज का आयोजन करवा रही मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर की कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रूप के अफसर भी थे। आयोजकों से प्रशासन ने कह दिया है कि अनुमति से अधिक लोगों को मैदान में एंट्री न दी जाए। दो घंटे पहले ये बताया जाए कि कितने पास या टिकट बंटे। दो नई पार्किंग बढ़ाई गईं हैं और महिलाओं के लिए अलग लाइन का बंदोबस्त किया है।