- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नकली रेड लेबल चाय, फ़ेयर एन्ड लवली के गोदाम में छापा 5 लाख का नकली उत्पाद बरामद
नकली रेड लेबल चाय, फ़ेयर एन्ड लवली के गोदाम में छापा 5 लाख का नकली उत्पाद बरामद
रायपुर, 16 मार्च 2021/ राजधानी रायपुर में नकली उत्पादों को बनाकर असली उत्पाद बताकर बेचने का काला खेल दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसके पूर्व भी मुम्बई-दिल्ली से पहुँचे अधिकारियों की शिकायत पर राजधानी पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है परंतु आश्चर्य की बात तो यह है कि पुलिस के नाक के नीचे यह काम हो रहे है जिसको रोकना तो दूर पुलिस उनकी पतासाजी भी नहीं कर पाती है और इसी का परिणाम है कि बाहर दूसरे प्रदेश से आये अधिकारियों को इसकी जानकारी जुटाकर पुलिस थाना पहुँच कार्यवाही करने की गुहार लगानी पड़ती है।
मामला गोलबाजार थाना इलाके का जहां हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट की नकली उत्पादन को असली प्रोडक्ट्स के रूप में बेचा जा रहा था। IP क्राइम विजीलीऐंस प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई के आपरेशन मैनेजर अनिल मल्होत्रा की शिकायत पर जब पुलिस ने टीम बनाकर जे.एन.ट्रेडर्स, नयापारा के गोदाम में रेड कार्यवाही की तो उनके होश उड़ गए।
मौके पर तकरीबन 5 लाख रुपयों के नकली फेयर एंड लवली क्रीम सहित रेड लेबल की चाय पत्ती बरामद की गई जिसे दुकान के माध्यम से बेचा जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ IPC की धारा 420,511 सहित IT एक्ट की धारा 63 के तहत अपराध दर्ज किया है।