• breaking
  • Chhattisgarh
  • प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज बीजेपी नेताओं के साथ करेंगी बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज बीजेपी नेताओं के साथ करेंगी बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

4 years ago
179

छत्तीसगढ़ : 13-14 मार्च को बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और सह  प्रभारी नितिन नबीन का प्रदेश दौरा, लगेगी संगठन की क्लास

 

 

 

 

रायपुर, 15 मार्च 2021/  रायपुर पहुंची BJP प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बीजेपी नेताओं के साथ आज बैठक करेंगी। इसके पहले कल BJP कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार, लॉ एंड आर्डर और वादाखिलाफी को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पारित हुआ। भाजपा जल्दी ही इन सभी मुद्दों को लेकर प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन और आंदोलन शुरू करेगी।

रविवार को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन की मौजूदगी में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद ​डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया को बयान देते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

पुरंदेश्वरी ने कहा कि बहुत सारे वादे कर कांग्रेस सत्ता में आई, लेकिन सरकार ने वादाखिलाफी की। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, लेकिन अब तक ये वादा पूरा नहीं किया। बठेना और खुरमुड़ा में हत्याएं हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। कार्यकर्ता इन सबके खिलाफ जुट गए हैं, अगले चुनाव में ये सरकार जाएगी और बीजेपी सत्ता में आएगी।

Social Share

Advertisement