• breaking
  • Chhattisgarh
  • नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखकर आए दो लोग कोरोना संक्रमित

नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखकर आए दो लोग कोरोना संक्रमित

4 years ago
167
तस्वीर रायुपर के क्रिकेट स्टेडियम है। रविवार को भारत की टीम को मुकाबला न होने के बावजूद भीड़ अधिक नजर आई। - Dainik Bhaskar

 

 

 

 

 

रायपुर, 15 मार्च 2021/    नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखकर आए दो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इन मरीजों को होम आइसोलेशन पर रखकर इलाज किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेडियम से लौटे संक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है। हर दिन स्टेडियम में लापरवाही के नजारे सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा में रहा जिसमें एक लड़की कहती दिखती है कि ये हम हैं, ये हमारी कार और ये हमारी पार्टी हो रही है… इन पंक्तियों में थोड़ा बदलाव करें और नवा रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम के हालात से जोड़कर देखें तो हर दिन यहां भीड़ है और यहां लापरवाही हो रही है।

हां लोग संक्रमित हुए हैं
रायपुर जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ मीरा बघेल ने बताया कहा- हां मैच देखकर आए दो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। रायपुर शहर के पॉश इलाकों के घरों में रहने वाले कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पिछले दिनों अपने परिवार के फंक्शन या समारोह में गए थे। कुछ लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री भी है जो बाहर के शहरों से आए हैं। एक परिवार में तो बच्चे से लेकर बूढ़े तक 5 लोग संक्रमित हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि किसी को भी गंभीर रूप से वायरस ने नहीं जकड़ा सभी जल्दी ठीक हो रहे हैं। मगर सावधानी जरूरी है।

भीड़ बढ़ी तो फेल हुआ क्राउड मैनेजमेंट

 

सैनिटाइजर और तापमान जांचने की मशीन शो पीस बन गईं। सैंकड़ों लोगों को ऐसे ही एंट्री दी गई।

 

सैनिटाइजर और तापमान जांचने की मशीन शो पीस बन गईं। सैंकड़ों लोगों को ऐसे ही एंट्री दी गई।

रविवार को स्टेडियम में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला था। मैच देखने अच्छी खासी तादाद में लोग पहुंचे थे। शुरूआत में तो सबकुछ ठीक ही चल रहा था, मगर जैसे भीड़ बढ़ी आयोजकों और प्रशासन की तरफ से लापरवाही दिखने लगी। मैच के एंट्री प्वाइंट पर लोगों को हाथों को सैनिटाइज करने के लिए एक स्टैंड और शरीर का तापमान जांचने के लिए मशीन रखी है। इस पर लोगों की जांच किए बिना ही सैंकड़ों लोगों को एंट्री दे दी गई।

रायपुर और प्रदेश में कोरोना के हालात

ढूंढो तो जानें- इस तस्वीर में मास्क लगाकर बैठे लोगों को गिनिए। सोशल डिस्टेंसिंग की इन्हें कोई चिंता नहीं है। रविवार को मैच के दौरान दर्शक दीर्घा का हाल

 

 

रविवार रात तक की स्थिति में रायपुर से 133 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 1 संक्रमित शख्स की मौत हुई है। पूरे प्रदेश में 475 नए मरीज मिले। रविवार को ही 129 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्‌टी मिल गई। बीते शनिवार को रायपुर में 206 नए कोरोना संक्रमित मिले, 2 लोगों की मौत हुई। शुक्रवार को 121 नए मरीज मिले थे, 1 शख्स की मौत हुई थी । गुरुवार को 155 मरीज मिले थे और 1 संक्रमित की मौत हो गई थी। पिछले 4 दिनों में अकेले रायपुर शहर में 615 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 317329 लोगों को कोरोना हो चुका है। ताजा आंकड़ों को देखें तो 4006 मरीज एक्टिव हैं, 3890 लोगों की मौत हो चुकी है।

आयोजक बोले पुलिस संभाले जिम्मा

तस्वीर में दिख रही कतार मैच देखने आए लोगों की है। रविवार को एक इनिंग खत्म होने के बाद भी लोगों का आना लगा हुआ था।

रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर की कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप करवा रही है। इसके प्रवक्ता जॉनथन काले ने बताया कि हमनें सीट्स पर एक सीट छोड़कर बैठने के लिए मार्किंग करवाई। लोग अगर सोशन डिस्टेंस के नियम को फॉलो नहीं कर रहे तो पुलिस को ये देखना होगा। यह पूछे जाने पर कि कुछ ब्लॉक को खाली रखकर क्यों लोगों को चुनिंदा ब्लॉक में ठूंसा जा रहा है तो इस पर काले ने कहा कि फ्री सिटिंग है लोग बैठ सकते हैं। लोगों को बिना सैनिटाइज या जांच के एंट्री देने पर काले ने कहा कि आप मुझे वीडियो दिखाइए, मैं व्यवस्था देखता हूं।

दो दिन में 624 लोग और 48000 रुपए का जुर्माना

तस्वीर रायपुर की है। कलेक्टर के आदेश के बाद चौराहों पर सख्ती देखने को मिल रही है।

रायपुर नगर निगम ने बीते शनिवार और रविवार के दिन शहर के अलग-अलग चौराहों पर मास्क चेकिंग टीम रवाना की। इनमें महिलाएं होती हैं। अग्रसेन चौक, संतोषी नगर चौक, गोल बाजार थाने के सामने, शंकर नगर, कोतवाली थाने के पास राहगीरों के मास्क की जांच की गई। जिसने मास्क नहीं पहना था उसे रोका गया और जुर्माना लगाया गया। पिछले दो दिनों में नगर निगम के 10 जोन दफ्तरों से होने वाली जांच में 624 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनसे 48 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। नगर निगम के अफसरों ने बताया कि ये कार्रवाई जारी रहेगी।

यह है कलेक्टर के आदेश में
सार्वजनिक जगहों पर थूकना बैन कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, अस्पतालों, नर्सिंग होम, बाजार, फैक्ट्री भीड़-भाड़ वाली जगहों, गलियों वगैरह में आने- जाने वाले लोग या गाड़ियों पर गुजरने वाले लोगों के चेहरों पर मास्क या फेस कवर होना चाहिए। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं होने पर लापरवाह लोगों का पर फाइन किया जाएगा। अगर किसी दुकान, दफ्तर, संस्थान में में भीड़ का सही तरीके से मैनेजमेंट नहीं होता तो वहां के संचालक इसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे।

मास्क ना पहनने पर 100 रुपए, होम क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देशों के उल्लंघन करने पर 1000 रुपए, सार्वजनिक जगहों पर थूकते पाए जाने पर 100 और दुकान, व्यवसायिक संस्थानों के मालिकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किए जाने की स्थिति में 200 का फाइन देना होगा। इसके अलावा प्रशासन इन लोगों पर FIR भी दर्ज कर सकता है।

Social Share

Advertisement