• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर जिले से भी अधिक हुई दुर्ग-भिलाई में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में 135 पॉजिटिव मिले

रायपुर जिले से भी अधिक हुई दुर्ग-भिलाई में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में 135 पॉजिटिव मिले

4 years ago
168

 

 

रायपुर, 15 मार्च 2021/   छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक आबादी वाले दो जिलों रायपुर और दुर्ग में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। रायपुर की घनी आबादी वाले इलाकों में यह खतरा दिखने लगा है। लेकिन रविवार को आये आंकड़ों ने चिंता की लकीरें गहरी कर दी हैं। दुर्ग जिले में नये संक्रमितों की संख्या रायपुर के संक्रमितों से अधिक हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात जो आंकड़े जारी किये उनके मुताबिक 24 घंटों में प्रदेश में 475 नये संक्रमित मरीज मिले। 129 लोगों को इलाज के बाद होम आइसोलेशन और अस्पताल से छुट्‌टी मिली। वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई। इनको मिलाकर प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 4006 हो गई है। अकेले रायपुर जिले में 133 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण का पता चला है। एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई। रायपुर में अभी 1138 मरीज सक्रिय हैं। इसी 24 घंटे के दौरान दुर्ग जिले में 135 नये कोरोना संक्रमितों का पता चला है। वहां भी इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। अभी दुर्ग जिले में 995 सक्रिय मरीज अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दुर्ग-भिलाई प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। यहां संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य ढांचे के साथ प्रदेश के राजस्व पर भी बड़ा दबाव पड़ सकता है।

एक सप्ताह में फिर गहराया है संकट

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला मरीज 18 मार्च 2020 को रायपुर में मिला था। अक्टूबर-नवम्बर में यह पीक पर था। जनवरी 2021 में संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी थी। लोगों को राहत मिली। लेकिन मार्च के पहले सप्ताह से संक्रमण की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। बीते एक सप्ताह से यह संकट और गहराया है। 13 मार्च को 543 नये मरीज मिले। 12 मार्च को 447, 11 मार्च को 378, 10 मार्च को 456, 9 मार्च को 390 और 8 मार्च को 320 नये मरीज मिले थे।

शनिवार को रायपुर में 206 संक्रमित मिले थे

खतरे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को रायपुर जिले में 206 नये कोरोना संक्रमित मिले थे। यह आंकड़ा पिछले दो महीनों का सर्वाधिक है। इससे पहले जनवरी में एक दिन में 200 संक्रमित मरीज मिले थे।

Social Share

Advertisement