• breaking
  • Chhattisgarh
  • डॉ रमन सिंह बोले – 9 महीने में 1500 से ज्यादा बलात्कार हुए, छत्तीसगढ़ भी भारत का हिस्सा है राहुल जी

डॉ रमन सिंह बोले – 9 महीने में 1500 से ज्यादा बलात्कार हुए, छत्तीसगढ़ भी भारत का हिस्सा है राहुल जी

4 years ago
384

कोंडागांव गैंगरेप की घटना उजागर होने के बाद पूर्व सीएम डॉ रमन ने दिया बयान

डॉ रमन ने कहा इस मामले में पुलिस भी दोषी, युवती का पिता इच्छा मृत्यु मांग रहा

 

रायपुर, 08 अक्टूबर 2020/  कोंडागांव में करीब दो महीने पहले हुई गैंग रेप की घटना के उजागर होने के बाद सियासी बयान बाजी का दौर शुरु हो चुका है। इस मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा है कि युवती का 7 लड़कों ने बलात्कार किया । पुलिस ने इस मामले में रुपए लेकर युवकों को छोड़ दिया इस बात से दुखी होकर उस युवती ने जान दे दी थी। मुझे लगता है कांग्रेस के बड़े नेताओं को छत्तीसगढ़ की ओर भी देखना चाहिए। पिछले 9 महीने में 1500 से ज्यादा बलात्कार छत्तीसगढ़ में हुए। राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ की ओर ध्यान देना चाहिए।

ट्वीटर पर लिखा- छत्तीसगढ़ भी भारत का हिस्सा है राहुल गांधी जी

मामला कोंडागांव जिले में केशकाल के ओड़ागांव की एक युवती से जुड़ा है। इसकी सहेली ने दावा किया कि करीब तीन महीने पहले वो लोग कानागांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने एक साथ गए थे। यहां शादी में देर रात तक नाच-गाना चला। इसी दौरान कानागांव और फूंडेर गांव के सात युवकों ने उसकी सहेली को शादी वाले घर से उठा लिया और उसे जंगल की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के दो दिनों बाद युवती ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने पिछले तीन महीनों में न तो मामले में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की थी और न ही इस तरह की कोई जांच की।

मृतिका की दोस्त ने आवाज उठाई तब जाकर अब एक दिन पहले बुधवार को पुलिस हरकत में आई। युवती के शव को कब्र से निकलवाया गया है। युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस मामले पुलिस ने 3 को हिरासत में ले लिया है। आत्महत्या करने वाली युवती के पिता ने भी 4 अक्टूबर को घर में पड़ा कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। हालांकि परिजनों ने पिता को समय रहते हास्पिटल पहुंचा दिया, जिससे उनकी जान बच गई। घटना में कार्रवाई ना होने से उसने इच्छा मृत्यु की मांग की है।

 

Social Share

Advertisement