- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना, आयोग में निशुल्क पंजीयन 31 अक्टूबर तक
अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना, आयोग में निशुल्क पंजीयन 31 अक्टूबर तक
रायपुर, 30 सितम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य के निवासरत अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने बताया कि मैट्रिक पूर्व मैट्रिक उत्तर तथा मेरिट- सह- साधन छात्रवृति योजनाओं के नोटिफिकेशन जारी हो चुके हैं जिसमें पहली से दसवी तक तथा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को वेबसाइट व्यावसायिक तथा गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रम को अलग वर्गों में विभाजित किया है। साथ ही घरों में रहकर एवं छात्रावासों में रहकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को एमफिल एवं पीएचडी कर रहे विद्यार्थी भी शासन द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए पात्र है। जिन्होंने पिछली कक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त किए हो वही पंजीयन कराएं, अनुरक्षण भत्ते के रूप में राशि दिए जाने के प्रधान है।
छाबड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार आयोग ने छात्र – छात्राओं की सुविधा हेतु पुराना नर्सेस हॉस्टल स्थित आयोग मुख्यालय में निः शुल्क पंजीयन हेतु पृथक काउंटर की व्यवस्था की है ।
जहां अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक आकर निशुल्क अपना पंजीयन करवा सकते हैं। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र विद्यार्थी यदि चाहे तो सरकार की वेबसाइट www.scholarship.gov.in या मोबाइल ऐप National scholaeship (NSP) के माध्यम से स्वतः पंजीयन करा सकते हैं।