• Chhattisgarh
  • प्रभतेज सिंह भाटिया चुने गए बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष

प्रभतेज सिंह भाटिया चुने गए बीसीसीआई के नए कोषाध्यक्ष

4 months ago
26

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के निर्विरोध कोषाध्यक्ष व देवजीत सैकिया बीसीसीआई के सेक्रेटरी चुने गए हैं। दोनों रविवार को बीसीसीआई के स्पेशल जनरल मीटिंग में निर्विरोध चुने गए। बता दे कि भाटिया व सैकिया ने पिछले सप्ताह नामांकन भरा था। उनके अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया तभी इनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था। कोषाध्यक्ष बनने के बाद श्री भाटिया का आज रायपुर आगमन हुआ क्रिकेट प्रेमियों ने उनका शानदार स्वागत किया .श्री भाटिया ने कहा कि वह छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के विकास के लिए किए जा रहे हैं शानदार कार्यों को जारी रखते हुए उन्हें और उपयुक्त बनाने पर जोर देंगे साथ ही क्रिकेट हेतु आधारभूत संरचना बनाने में तेजी लाएंगे। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच कराए जाने हेतु वह प्रयास करेंगे. उन्होंने आशा जाहिर की कि अपने कार्यकाल में क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु हर सक्षम कार्य करेंगे। श्री भाटिया के राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का खेल संगठन में प्रतिनिधित्व करने पर सिक्ख समाज में हर्ष व्याप्त है। समाज के लोगों ने उन्हे बधाई दी है।

Social Share

Advertisement