- Home
- Chhattisgarh
- अब कांग्रेस संगठन में बदलाव पर टिकी नजरें, कांग्रेस के प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट तैयार, जल्द होगी बैठक
अब कांग्रेस संगठन में बदलाव पर टिकी नजरें, कांग्रेस के प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट तैयार, जल्द होगी बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के समापन के बाद अब प्रदेश कांग्रेस का पूरा फोकस संगठन बदलाव पर रहेगा। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की नजरें भी एकटक टिकी हुई हैं। संगठन में लंबे समय से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में पद मिलने की उम्मीद है।
कांग्रेस के तीनों प्रभारी सचिवों एसए संपत कुमार, विजय जांगिड़ और जरिता लेफतलांग का प्रदेश दौरा पूरा हो चुका है। इन्होंने अपनी जमीनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस माह के दूसरे सप्ताह में संगठन में बदलाव को लेकर पदाधिकारियों की बैठक होने की चर्चा है।
जिला अध्यक्षों के साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों के लिए भी नेताओं के संबंध में फीडबैक लिया जाएगा। कांग्रेस की छह दिवसीय छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में नेताओं की भागीदारी भी पीसीसी की नई टीम में शामिल करने या नहीं करने को लेकर बड़ी वजह होगी। प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की सूची अगस्त में जारी होनी थी, लेकिन तीन माह बीत गए हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस बात की चर्चा तेज है कि पांच साल से अधिक समय से पदों पर बने हुए अध्यक्ष बदले जाएंगे। कांग्रेस में ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है, जिनके खिलाफ विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान काम नहीं करने की शिकायत उच्च पदाधिकारियों तक पहुंची है। इन लोगों को भी हटाया जाएगा। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को देखते हुए नई कार्यकारणी में 50 प्रतिशत से अधिक पदों पर युवा चेहरे को अवसर मिल सकता है।