• Chhattisgarh
  • कवर्धा हत्याकांड में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा एक्शन, कलेक्टर-एसपी का ट्रांसफर, पूरे थाने को किया सस्पेंड

कवर्धा हत्याकांड में सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा एक्शन, कलेक्टर-एसपी का ट्रांसफर, पूरे थाने को किया सस्पेंड

4 months ago
26

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्रशांत साहू हत्याकांड पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने कवर्धा जिले के एसपी और कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। वहीं कवर्धा कांड की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं। सरकार ने कबीरधाम जिले के एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है। गोपाल वर्मा को कबीरधाम का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, राजेश कुमार अग्रवाल को जिले का एसपी नियुक्त किया गया है।

कड़ी कार्रवाई की जाएगी

मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम द्वारा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निर्भय कुमार साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें 30 दिनों के अंदर पूरे घटना की रिपोर्ट सौंपनी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर बुलाए गए अभिषेक पल्लव

कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव को रायपुर बुलाया गया है। अभिषेक पल्लव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ में पदस्थ किया गया है। वहीं बीजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैकर वैभव को बलरामपुर जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

क्या है मामला

दरअसल, 15 सितंबर को कवर्धा जिले के लोहारीडीह में पत्थरबाजी और आगजनी की गई थी। इस घटना में उपसरपंच रघुनाथ साहू की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने बर्बर तरीके से लोगों की पिटाई की। इसके वीडियो भी वायरल हुए थे। मामले में नया मोड तब आया जब एक इस मामले में एक आरोपी प्रशांत साहू की जेल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Social Share

Advertisement