• Chhattisgarh
  • बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा, DEO टीआर साहू के कई ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के घर ACB का छापा, DEO टीआर साहू के कई ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

5 months ago
21

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कवर्धा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापा मारा है. ACB ने ये छापा बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के घर के पर मारा है. इसके साथ ही DEO के कई ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है. ये चापेमारी शनिवार, 3 अगसत की सुबह पौन छह बजे से चल रही है. जानकारी के मुताबिक, एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद ये कार्रवाई कर रही है.

दस्तावेज और फाइलें जब्त

जानकारी के मुताबिक, ACB की टीम ने साहू के आवास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें जब्त की हैं. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के निवास पर ताला लगे होने के कारण उन्हें हिरासत में लेने की आशंका जताई जा रही है.

ACB की टीम ने अचानक दी दबिश

दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिलासपुर के DEO टीआर साहू के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एसीबी की कार्रवाई बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित आवास में चल रही है. इसके अलावा ACB की टीम कवर्धा स्थित निवास पर भी पहुंची है.  हालांकि इस बार ACB ने स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली है. इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB की छापेमारी

ACB की टीम सिर्फ एक गाड़ी में बारिश के बीच DEO टीआर साहू के नूतन कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची. बता दें कि जिस समय टीम ने दबिश दी उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे. वहीं ACB की टीम ने DEO टीआर साहू के घर की बेल बजाई, जिसके बाद दरवाजा खुला. इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कवर्धा स्थित आवास पर भी कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल ACB की टीम दस्तावेज खंगाल रहे हैं.

Social Share

Advertisement