• Chhattisgarh
  • बेटे को स्कूल में नहीं मिला दाखिला तो BJP कार्यकर्ता ने जताई नाराजगी, विधायक बोले- ‘कांग्रेस जॉइन कर लो’, अब दी सफाई

बेटे को स्कूल में नहीं मिला दाखिला तो BJP कार्यकर्ता ने जताई नाराजगी, विधायक बोले- ‘कांग्रेस जॉइन कर लो’, अब दी सफाई

6 months ago
20

बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक के वायरल हो रहे ऑडियो को लेकर राजनीतिक गर्मा गई है.  वायरल ऑडियो अब विधानसभा की पटल पर रखा जाएगा. ऑडियो में बच्चे के एडमिशन के लिए बीजेपी विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता का कॉल रिकॉर्ड है, जो तेजी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ बीजेपी विधायक का ऑडियो क्लिप

सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे ऑडियो में बिल्हा बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक का अजीबोगरीब बयान दर्ज है. ऑडियो क्लिप में स्कूल में बच्चे के एडमिशन के लिए विधायक से किया गया परिजन का संवाद कैद है, जिसमें विधायक बच्चे का एडमिशन नहीं होने की उलाहना पर पिता को कांग्रेस ज्वाइन करने की सलाह देते हुए सुना जा सकता है.

कांग्रेस ज्वाइन करने कहा तो बीजेपी कार्यकर्ता ने वीडियो वायरल कर दिया

वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि जब एडमिशन के लिए विधायक कौशिक ने बीजेपी कार्यकर्ता पिता को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर दिया तो पिता ने बातचीत का ऑडियो पीएम मोदी तक पहुंचाने की धमकी दी. इस पर भी बीजेपी विधायक कौशिक शांत नहीं, बल्कि आगबबूला हो हुए.

एडमिशन नहीं होने पर कार्यकर्ता ने जताई नाराजगी, तो विधायक नाराज हो गए

दरअसल, स्कूल में बच्चे का एडमिशन नहीं बीजेपी कार्यकर्ता पिता ने विधायक से फोन कर नाराजगी जताई. तो विधायक ने उसे कांग्रेस ज्वाइन करने को कह दिया. पिता के मुताबिक, बीजेपी कार्यकर्ता बताते हुए वह विधायक से मिला था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता होने पर भी बच्चे का एडमिशन नहीं पर नाराजगी जताई तो विधायक भड़क गए.

बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल होते ही भाजपा सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

इधर, बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल होते ही कांग्रेसी नेता पार्टी पर हमलावर हो गए. उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं देने और 7 महीने की बीजेपी सरकार में कोई काम न होने की बात कह रहे है. मामले में बीजेपी विधायक का कहना है, कि जिसकी नीयत ही सिर्फ रिकार्डिंग कर उसे वायरल करने की हो, तो वे क्या कर सकते हैं.

Social Share

Advertisement