• Chhattisgarh
  • नक्सलियों की एक सूचना से ग्रामीण की बदल गई तकदीर, सरकार देगी लाखों का इनाम

नक्सलियों की एक सूचना से ग्रामीण की बदल गई तकदीर, सरकार देगी लाखों का इनाम

6 months ago
10

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. इस उपलब्धि पर ऑपरेशन में शामिल जवानों को सरकार 51 लाख रुपये का इनाम देने जा रही है. लेकिन इस सफलता के लिए जिस ग्रामीण की सबसे बड़ी भागीदारी थी उसे भी सरकार लाखों का इनाम दे रही है. इसकी घोषणा गुरुवार को कर दी गई है.

जल्द मिलेगी इतनी बड़ी राशि

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबल के जवानों ने बुधवार को 12 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर किया था. इन नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना इलाके के एक ग्रामीण ने पुलिस को दी थी. जवानों को मिली इतनी बड़ी सफलता के लिए सूचना देने वाले ग्रामीण को 86 लाख रुपये का इनाम पुलिस देगी. हालांकि मुखबिर की सुरक्षा के लिहाज से उसका नाम पुलिस ने उजागर नहीं किया है. गढ़चिरौली के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि इनाम की राशि उनको जल्द से जल्द मिल सके.

ये नक्सली मारे गए

गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर में पुलिस ने जिन नक्सलियों को मार गिराया है, उनमें तीन तो 3 टॉप लेवल के नक्सली थे.
इनमें डिविजनल कमेटी के सदस्य, योगेश तुलावी, लक्ष्मण अत्राम उर्फ ​​विशाल और प्रमोद कचलामी शामिल थे. तुलावी पर हत्या के 19 मामले दर्ज थे. वह सुरक्षा बलों के खिलाफ 28 मुठभेड़ों में शामिल रह चुका था. वहीं अत्राम पर 78 अपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें 15 हत्याएं और 42 मुठभेड़ शामिल हैं.

5 महिला नक्सली भी मारी गई

बुधवार को छत्तीसगढ़ बॉर्डर कोरची-टीपागढ़ और चटगांव-कासनसूर के जंगल में 12 से 15 नक्सलियों की मौजूदगी थी. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली एक टीम बनाकर भेजा गया. यहां बुधवार की सुबह 6 घंटे तक मुठभेड़ चली. जिसमें 12 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया. मारे गए इन 12 नक्सलियों में 5 महिला नक्सली भी शामिल है. घटनास्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में सामान भी बरामद किए थे.  पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन के बाद उत्तरी गढ़चिरौली के ज्यादातर हिस्से से सशस्त्र नक्सली समूहों का सफाया हो गया है.

मारे गए नक्सलियों पर था इतना इनाम

मारे गए नक्सली योगेश तुलावी, लक्ष्मण अत्राम उर्फ ​​विशाल और प्रमोद कचलामी पर 16-16 लाख रुपये का इनाम घोषित था. जबकि अन्य मृतक, महारू गावड़े , अनिल दर्रो , सरिता परसा,  रज्जो गावड़े और विज्जू, सभी चटगांव-कासनसूर और कोरची-टीपागढ़ एलओएस के एरिया कमेटी सदस्य थे. उन पर 6-6 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. चंदा पोद्याम, सीता हॉके, रोजा और सागर एलओएस के सदस्य थे, जिन पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था.

Social Share

Advertisement