• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में तापमान 42 डिग्री के पार, भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम; कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में तापमान 42 डिग्री के पार, भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम; कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार

9 months ago
22

छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अप्रैल के महीने में जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है। बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान और बेहाल कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में सूरज की तपन हर दिन बढ़ती जा रही है। राजधानी रायपुर में भीषण गर्मी के कारण दोपहर में लोगों का दिखना बंद हो गया है। जगह-जगह पर जूस की दुकाने खुल गई हैं। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर पहुंच गया है। गुरुवार को रायपुर जिले में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं दूसरे जिलों में भी तापमान अधिकतम दर्ज किया गया है।

राजनांदगांव जिले में गर्मी का पारा 41.3 डिग्री, बालोद में 40.1 डिग्री, दंतेवाड़ा में 40.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। गर्मी इस कदर बढ़ रही है कि सड़कों पर निकलने वाले लोग छांव ती तलाश कर रहे हैं। सूरज ढलने के बाद भी गर्म हवाओं ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। फिलहला अंबिकापुर जिले को छोड़कर सभी जिलों में रात का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने कहा- बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अभी छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव हो सकता है। 6 से 7 अप्रैल को राज्य में बारिश हो सकती है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। 6 अप्रैल को राजनांदगांव, कबीरधाम और बिलासपुर जैसे जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

7 अप्रैल को कहा होगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि वहीं 7 अप्रैल को बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में बादल गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश के कारण गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।

Social Share

Advertisement