• Chhattisgarh
  • अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा 6 अप्रैल को, BJP प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में करेंगे प्रचार

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा 6 अप्रैल को, BJP प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में करेंगे प्रचार

9 months ago
33

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राष्ट्रीय नेताओं की लगातार सभाएं कराने की रणनीति तैयार की है।लोकसभा चुनावी को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी शिद्दत से जुट चुकी है। इस बीच कल यानी 6 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की राजनांदगांव लोकसभा के कवर्धा में आमसभा होगी। जिसके लिए पार्टी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कवर्धा में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। वे बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद पीएम मोदी 8 अप्रैल को बस्‍तर आएंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।साथ ही चुनावी प्रचार की गहरी उत्‍साहजनकता के बीच, यह सभा चुनावी माहौल में नया उत्साह और जोश भरेंगे।

Social Share

Advertisement