- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा ऑपरेशान लोटस, कहीं नहीं जाएंगे हमारे विधायक- कुमारी शैलजा
छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा ऑपरेशान लोटस, कहीं नहीं जाएंगे हमारे विधायक- कुमारी शैलजा
रायपुर, 02 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ में मतगणना से पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यकर्ता मतगणना के लिए तैयार हैं। हमें पूरा विश्वास है छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस सरकार बनेगी, हमारे कामों के आधार पर जनता ने हमें वोट दिया है।
उन्होंने ऑपरेशन लोटस को लेकर कहा कि, भाजपा कई जगहों पर ऐसी हरकतें करती है। छत्तीसगढ़ में इसकी जरूरत ही नहीं पड़ेगी, पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हमें अपने विधायकों को कहीं ले जाने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में मतगणना से पहले कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन रायपुर पहुंचेंगे, आज रात 8.45 पर रायपुर पहुंच जाएंगे, रायपुर पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे, वहीं प्रत्याशियों को निर्देश भी देंगे।
छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, हम छग में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। इसके बाद विधायकों को शिफ्ट करने को लेकर काह कि, यह कर्नाटक और मध्यप्रदेश नहीं छत्तीसगढ़ है। हमारे विधायक कहीं नहीं जाने वाले हैं। यहां पर भाजपा की कोई चाल कामयाब नहीं होगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।