- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राजधानी के जंगल सफारी में लापरवाही के कारण हफ्तेभर में 17 से अधिक जानवरों की मौत
राजधानी के जंगल सफारी में लापरवाही के कारण हफ्तेभर में 17 से अधिक जानवरों की मौत
रायपुर, 01 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ में पयर्टन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजधानी रायपुर में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। जंगल सफारी में वन्य प्राणियों की देखभाल में लगे कर्मचारियों के उदासीन रवैये की वजह से जानवर गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं जिससे जानवरों की असमय ही मौत हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नया रायपुर जंगल सफारी में भारी लापरवाही के कारण एक सप्ताह के भीतर 17 चौसिंगा की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात बीमारी की वजह से जानवरों की मौत हो रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन जानवरों के मौत की वजह अधिकारी बताए जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अधिकारी छुट्टी मनाने गोवा चले गए और वहां जानवर मर रहे थे। जंगल सफारी डीएफओ के पत्र से हुआ सनसनीखेज का खुलासा हुआ है। वहीं पशु चिकित्सा की छुट्टी रद्द की गई थी।
खुलासे में सामने आया कि मुख्यालय के अधिकारी ने गोवा जाने की छुट्टी दे दी। 25 तारीख से जानवरों की मौत का सिलसिला जारी है। चेसिंगा के अलावा नीलगाय और ब्लैक बक के भी मरने की खबर सामने आई है। सीसीएफ के दौरे के बाद कई और गंभीर लापरवाही का खुलासा हुआ है।