- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- एक और प्रदेश सचिव को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस, पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप
एक और प्रदेश सचिव को कांग्रेस ने जारी किया नोटिस, पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप
रायपुर, 24 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी और दंतेवाड़ा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तामो पर चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप है।
नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जारी नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।
जारी नोटिस में लिखा है कि विधानसभा चुनाव-2023 में 88 – दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने का मामला संज्ञान में आया है।
जो पार्टी अनुशासनहीनता की परीधि में आता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया है।