- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ‘गुंडा कौन’ वाले बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने CM भूपेश और कांग्रेस प्रवक्ता को भेजा मानहानि का नोटिस
‘गुंडा कौन’ वाले बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने CM भूपेश और कांग्रेस प्रवक्ता को भेजा मानहानि का नोटिस
रायपुर, 22 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को मानहानि का नोटिस भेजा है। बृजमोहन अग्रवाल ने अपने वकील के जरिए दोनों को नोटिस दिया है।
पिछले दिनों पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमले के मामले में ‘बृजमोहन से बड़ा गुंडा कौन और हमले की नौटंकी कर रहे हैं’ दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला को मानहानि का नोटिस जारी किया गया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता राजकुमार शुक्ला के माध्यम से यह नोटिस भेजा है, जिसमें विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला द्वारा दिए गए बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उन्हें मानहानि का नोटिस जारी किया गया है।