• breaking
  • Chhattisgarh
  • गोरेलाल बर्मन ने किया JCCJ में प्रवेश : जोगी कांग्रेस ने पामगढ़ से बनाया प्रत्याशी

गोरेलाल बर्मन ने किया JCCJ में प्रवेश : जोगी कांग्रेस ने पामगढ़ से बनाया प्रत्याशी

1 year ago
16

Gorelal Burman enters Jogi Congress | जोगी कांग्रेस ने पामगढ़ से बनाया प्रत्याशी, 2018 के चुनाव में इसी सीट से मिली थी हार - Dainik Bhaskar

रायपुर, 27 अक्टूबर 2023/  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी में लगातार कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं के प्रवेश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को पामगढ़ से कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन ने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पार्टी ने पामगढ़ से उन्हें अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है।

2018 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने गोरेलाल बर्मन को चुनाव में उतारा था। हालांकि उस दौरान वे 3 हजार वोटों से हार गए थे । इस बार भी गोरेलाल बर्मन पामगढ़ से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन टिकट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने आज जोगी कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है।

हाईकमान के चरणों में पड़ा रहा, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी

गोरेलाल बर्मन ने बताया कि पामगढ़ के इतिहास में अब तक 5000 से कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशियों की टिकट नहीं काटी गई है। लेकिन मेरी टिकट काट दी गई। मैं हाईकमान के पास गिड़गिड़ता रहा, लेकिन उन्होंने मुझे टिकट नहीं दी। इसलिए अब मैं JCCJ के साथ जुड़ गया हूं और चुनाव जीतकर आऊंगा।

अमित जोगी ने कहा कि लोग कहते थे कि अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन आज भी जनता के मन में अजीत बसते हैं। यही कारण हैं कि लोगों का प्यार मिल रहा है।

सर्वे में गोरेलाल बर्मन और किस्मत लाल नंद जीत रहे हैं

अमित जोगी ने कहा कि पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन और सराईपाली से किस्मत लाल नंद जीत रहे हैं। उनकी लोकप्रियता कांग्रेस से भी ज्यादा है। हमारे सर्वे में ये बात निकलकर सामने आई है।

जब तक दिल्ली से फैसले होते रहेंगे, तब तक ऐसी ही स्थिति रहेगी

अमित जोगी ने कहा कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ की पार्टी है। प्रदेश में किसी की भी पार्टी हो, लेकिन उनके फैसले दिल्ली में ही होते हैं, जबकि JCCJ की आलाकमान छत्तीसगढ़ की जनता है और प्रदेश के फैसले यहीं से होते हैं।

Social Share

Advertisement