• breaking
  • Chhattisgarh
  • कल बस्तर में अमित शाह नामांकन रैली में होंगे शामिल

कल बस्तर में अमित शाह नामांकन रैली में होंगे शामिल

1 year ago
27

Chhattisgarh Election 2023 Dantevada Bjp Parivartan Yatra Home Minister Amit  Shah Police Security Bastar News ANN | Amit Shah In Chhattisgarh: गृह  मंत्री अमित शाह कल आएंगे बस्तर, चुनावी दौरे से पहले

रायपुर, 18 अक्टूबर 2023/ चुनावी मौसम में केंद्रीय मंत्रियों का लगातार छत्तीसगढ़ प्रवास जारी है। बुधवार को जहां असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिश्व सरमा उम्मीदवार विजय शर्मा के नामांकन रैली में हिस्सा लेने कवर्धा पहुंचे थे, तो वही एक बार फिर से केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे है। वे यहाँ बस्तर के भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रैली में हिस्सा लेंगे। इस सम्बन्ध में उनका प्रवास कार्यक्रम तय हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक़ अमित शाह सीधे दिल्ली से विशेष विमान से 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बस्तर के एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ से वे सीधे लालबाग मैदान पहुंचकर एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वे नामांकन रैली में शामिल होंगे।

इन आयोजनों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री सीधे कोंडागांव के लिए रवाना होंगे। वे यहाँ भी एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। पुलिस मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह फिर से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे।

Social Share

Advertisement