• breaking
  • Chhattisgarh
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने महाराजा अग्रसेन जयंती की प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने महाराजा अग्रसेन जयंती की प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं।

1 year ago
28

रायपुर, 15 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने महाराजा अग्रसेन जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

डॉ. महंत ने कहा कि, भगवान राम के वंशज माने जाने वाले महाराजा अग्रसेन की जयंती 15 अक्टूबर 2023 को हैं. महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज का संस्थापक कहे जाते है. हर साल अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी दिन नवरात्रि का पहला दिन भी है. इस दिन व्यापार संघ के लोग महाराज अग्रसेन की पूजा अर्चना करते हैं. महाराजा अग्रसेन ने ही अग्रोहा राज्य की स्थापना की थी. इन्हें आदर्श समाजवाद का अग्रदूत, गणतंत्र का संस्थापक और अहिंसा का पुजारी कहा जाता है. अग्रसेन जी के जीवन के 3 आदर्श रहे हैं, एक लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, दूसरा आर्थिक समरूपता और तीसरा सामाजिक समानता.

Social Share

Advertisement