• breaking
  • Chhattisgarh
  • फूड पाइजनिंगः कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी, मचा हडकंप

फूड पाइजनिंगः कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी, मचा हडकंप

1 year ago
30

Kerala: स्कूल के ओणम समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी छात्रों की तबीयत,  कई बच्चे पड़े बीमार - students health deteriorated after eating food at  school onam function-mobile

भाटापारा, 14 अक्टूबर 2023/ स्कूली बच्चों को मिलने वाले मध्यान्ह भोजन में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। भाटापारा के लेवई मिडिल स्कूल में उस वक्त हडकंप मच गया जब अचानक एक के बाद एक 15 बच्चे भोजन खाने के बाद बीमार पड़ने लगे। बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए सभी को भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मध्याह्न भोजन खाकर 15 बच्चे बीमार हुए हैं। सभी का इलाज भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में जारी है। वहीं, डॉक्टर ने बताया कि फ़ूड पॉइजनिग के कारण बीमार हुए है। मध्याह्न भोजन में बनाए गए दाल-चावल, सब्जी का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है। अब देखना ये होगा कि इसके पीछे किसकी लापरवाही थी, जो बच्चों की सेहत पर बन आई।

Social Share

Advertisement