• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में जोरदार बारिश के बाद निकली धूप : दोपहर में अचानक बदल गया मौसम, कुछ इलाकों में ही हुई वर्षा

रायपुर में जोरदार बारिश के बाद निकली धूप : दोपहर में अचानक बदल गया मौसम, कुछ इलाकों में ही हुई वर्षा

1 year ago
31

Mercury crosses 35 degrees in 6 districts of Chhattisgarh | दोपहर में अचानक  बदल गया मौसम, कुछ इलाकों में ही हुई वर्षा - Money Bhaskar

रायपुर, 12 अक्टूबर 2023/  छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगने के बीच गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया। रायपुर में दोपहर 3 बजे तक तो धूप निकली रही, लेकिन इसके बाद राजधानी के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने लगी। थोड़ी देर बाद धूप भी निकल आई। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की संभावना नहीं थी। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने और स्थानीय असर के चलते ये बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा ने बताया कि मानसून होने का कोई सिस्टम नहीं था। ये बारिश संवहन के कारण हो रही है। लगातार तापमान बढ़ने की वजह से हवा ऊपर उठती है जिससे बादल बने और बारिश हो गई। इसमें बादलों की गर्जना नहीं होती है।

Social Share

Advertisement