- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 14 लाख की ठगी, शिकायत दर्ज
नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक से 14 लाख की ठगी, शिकायत दर्ज
बिलासपुर, 08 अक्टूबर 2023/ लगातार फ्रॉड के मामले छत्तीसगढ़ में सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में होटल मैनेजमेंट कोर्स और अच्छे वेतन की नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। तोरवा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार हेमू नगर के सागर मंडल के मोबाइल फोन पर एक लिंक आया था, जिसमें होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का ऑफर था। इसमें बताया गया था कि कोर्स करने के बाद गारंटी के साथ देश के बड़े होटलों में जॉब दिलाया जाएगा, जिसमें लाखों रुपये वेतन के रूप में प्राप्त होगा।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामला साइबर सेल को सौंपा
इस फॉर्म को भरकर उसने बताए गए ई मेल एड्रेस पर भेज दिया। इसके बाद उसके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने फीस और रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपये मांगे। जब पीड़ित ने फीस बहुत ज्यादा बताई तो कॉल करने वाले ने कहा कि इस कोर्स की बहुत डिमांड है और हर माह लाखों रुपये की कमाई होगी। उसकी बातों में आकर युवक सागर मंडल ने किश्तों में अपने और अपनी मां के अकाउंट से 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब और पैसों की मांग की गई तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्होंने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। तोरवा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामला साइबर सेल को सौंप दिया है।