• breaking
  • Chhattisgarh
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व राष्ट्रपति,भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व राष्ट्रपति,भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है

4 years ago
299

रायपुर 31 अगस्त 2020 छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

डॉ महंत ने कहा कि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व राष्ट्रपति,भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार दुःखद है। श्री मुखर्जी के निधन से मन बेहद दुखी है, उनका जाना हम सबके लिए राष्ट्रीय क्षति है। पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित राजनीतिक व्यक्तित्व थे। राजनीति में समाज सेवा के रास्ते उन्होंने अपनी राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनायी एवं केंद्रीयमंत्री से लेकर राष्ट्रपति होने तक गौरव उन्हें प्राप्त था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। दुःख की इस घड़ी में हम सब उनके परिवारजनों के साथ हैं।

मीडिया विभाग
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा

Social Share

Advertisement