- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ सरकार देगी नौकरी शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक विभागों में
छत्तीसगढ़ सरकार देगी नौकरी शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक विभागों में
रायपुर,10 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ की सरकार आने वाले दिनों में 3500 से अधिक पदों पर भर्ती कर सकती है। इसके लिए नए पदों का सेटअप तैयार किया है। विभागवार समीक्षा के बाद इसे स्वीकृत कर दिया गया है। ताजा बजट में नए पदों और उनसे जुड़ी व्यवस्थाओं को लागू करने के लिए राशि का प्रावधान भी किया गया है। दूसरी तरफ बेरोजगारों को भत्ता देने का भी एलान किया गया है। एक तरफ नौकरी का अवसर होगा तो दूसरी तरफ बेरोजगारी में गुजारे के लिए भत्ता भी मिलेगा।
प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु चिकित्सा, पुलिस, जिला प्रशासन, विधी जैसे विभागों में हजारों पद स्वीकृत कर दिए हैं। हाल ही में विधानसभा में पेश हुए बजट में इन पदों का जिक्र है। सभी विभागों में मिलाकर 3500 से अधिक पद हैं जो बिल्कुल नए हैं, चूंकि इन्हें स्वीकृत कर दिया गया है, अब एक-एक कर इनपर भर्ती भी आने वाले दिनों में शुरू हो सकती है।
किस विभाग में कितने पद हुए स्वीकृत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस साल 101 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने का एलान किया है। इस योजना के लिए 8 सौ 70 करोड़ का प्रावधान किया गया है। औसतन एक स्कूल मंे 5 शिक्षकों की भी भर्ती हुई तो नॉन टीचिंग स्टाफ वगेरह मिलाकर 500 से अधिक पद तो सिर्फ इन स्कूलों के लिए निकाले जाएंगे भर्ती के लिए।
पशु औषधालय रिसाली, अण्डा, सेलुद, जिला-दुर्ग, परपोड़ी जिला-बेमेतरा, सारागांव जिला-जांजगीर चांपा, सेमरा जिला-धमतरी, रतनभाट जिला-राजनांदगांव, बतरा एवं शिवप्रसाद नगर जिला-सूरजपुर, महारानीपुर, राजापुर एवं मंगारी जिला-सरगुजा, सामरी एवं त्रिकुण्डा जिला-बलरामपुर को पशु चिकित्सालयों में 42 पदों के सृजन हो रहा है।
7 नई तहसीलें भोथिया जिला-सक्ती, कुकदुर जिला-कबीरधाम, बागबहार जिला-जशपुर, दाढ़ी जिला-बेमेतरा, सरसीवां जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़, कुमरदा जिला-राजनांदगांव एवं फिंगेश्वर जिला-गरियाबंद का गठन किया जायेगा। यहां 98 नए पदों का स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
अंतागढ़, कटघोरा एवं सराईपाली में अपर कलेक्टर कार्यालय 7 नवीन राजस्व अनुभाग कार्यालय उदयपुर जिला-सरगुजा, केल्हारी जिला-मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, शंकरगढ़ जिला-बलरामपुर, फरसाबहार जिला-जशपुर, बसना जिला-महासमुंद, छुरा जिला-गरियाबंद एवं पलारी जिला-बलौदाबाजार में प्रारंभ किये जायंेगे। 70 नए पदों का स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध अंबिकापुर, कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ एवं महासमुंद के अस्पतालों में ई-चिकित्सालय की स्थापना के लिए 50 पदों का सेटअप स्वीकृत किया गया है।
सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी, कुसमी, वाड्रफनगर एवं सीतापुर को 100 बिस्तर अस्पताल में कुल 470 पदों के सृजन का प्रावधान रखा गया है। दल्लीराजहरा जिला-बालोद एवं सारंगढ़ में नवीन 100 बिस्तर अस्पताल की स्थापना हेतु 246 नए पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
डौण्डीलोहारा जिला-बालोद, नवागढ़ जिला-बेमेतरा, घरघोड़ा जिला-रायगढ़ एवं साल्हेवारा जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 50 बिस्तर अस्पताल की स्थापना हेतु 119 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिरौदपुरी जिला-बलौदाबाजार, राजपुर जिला-रायगढ़, इंदौरी जिला-कबीरधाम, मारो जिला-बेमेतरा, पोड़ी जिला-कोरिया को 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन के लिए कुल 185 पदों के सृजन का प्रावधान है। आस्ता जिला-जशपुर, कौरगांव जिला-दंतेवाड़ा में नवीन 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना के लिए 74 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसुमकसा, जिला-बालोद एवं भानबेड़ा जिला-कांकेर को 20 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन के लिए 36 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
इन्दागांव जिला-गरियाबंद, घटगांव, धौराभांठा एवं बसंतपुर जिला-रायगढ़, सकर्रा जिला-जांजगीर-चांपा एवं आमाटोला जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अमलीडीह विकासखण्ड घरघोड़ा एवं ग्राम नवापारा विकासखण्ड-पुसौर जिला-रायगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना हेतु 96 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
डायल-112 योजना को पूरे राज्य में विस्तार करने हेतु 69 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
ग्राम चपले जिला-रायगढ़, महादेवडंाड जिला-जशपुर, पोड़ी-बचरा जिला-कोरिया, हल्दी जिला-बालोद, सुकुलदैहान जिला-राजनांदगांव, छपोरा जिला-सक्ती एवं रणजीतपुर जिला-कबीरधाम में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना किये जाने हेतु 231 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
ग्राम टिकनपाल एवं सुरनार जिला-दंतेवाड़ा, स्मृतिनगर (भिलाई) जिला-दुर्ग तथा मोपका एवं मंगला जिला-बिलासपुर में नवीन पुलिस थाना एवं बिन्द्रानवागढ़ जिला-गरियाबंद, बिरेझर जिला-धमतरी, बेलगहना जिला-बिलासपुर में पूर्व स्वीकृत चौकी का पुलिस थानों में उन्नयन किये जाने हेतु 479 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
कटघोरा जिला-कोरबा एवं अंतागढ जिला-कांकेऱ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा शिवरीनारायण जिला-जांजगीर चांपा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय की स्थापना हेतु 18 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग में नये साइबर थाना की स्थापना एवं रेंज मुख्यालयों पर अधिसूचित 05 साइबर थानों के लिए 138 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
विशेष आसूचना शाखा एवं अपराध अनुसंधान शाखा पुलिस मुख्यालय हेतु 59 पद, राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी हेतु 23 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।
57 नवीन न्यायालयों की स्थापना की जायेगी। इसके लिए 360 पदों को स्वीकृत किया गया है, इन पर आगे चलकर भर्ती होगी।