- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी : पूर्व CM ने कहा-कांग्रेस के विधायक चुनाव से भाग रहे, सीएम बघेल ने किया पलटवार-रमन सिंह अपनी टिकट की चिंता करें
छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी : पूर्व CM ने कहा-कांग्रेस के विधायक चुनाव से भाग रहे, सीएम बघेल ने किया पलटवार-रमन सिंह अपनी टिकट की चिंता करें
रायपुर, 03 फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज है । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने-सामने हैं। दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने संगठन और विधायकों को लेकर एक दूसरे को घेरा है। तीखी बयानबाजी इन दोनों सियासी दिग्गजों के बीच देखने को मिली है।
कांग्रेस संगठन को घेरते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में एक बयान दिया। सिंह ने कह दिया कि भूपेश बघेल कांग्रेस की चिंता करें, विधायक चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं। रमन सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के एक नहीं दो नहीं पांच पांच विधायकों ने कह दिया है कि अब हम चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं है।
रमन सिंह ने कहा कि सरकार में जो स्थिति कांग्रेस की है कि विधायक जो सत्तारूढ़ पार्टी के हैं, उनकी हिम्मत चुनाव लड़ने की नहीं है। मैदान में जाने की स्थिति नहीं है तो अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए बीजेपी की चिंता करने वाले बहुत हैं।
सीएम भूपेश बोले-रमन सिंह अपनी टिकट की चिंता करें
अब इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह चोरी डकैती नहीं कर पाए। विधायकों को तोड़ नहीं पाए तो इस प्रकार की बात कह रहे हैं और फिर रमन सिंह अपनी टिकट की चिंता करें। पुरंदेश्वरी देवी कह चुकी हैं कि वह चेहरा नहीं है।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि केंद्रीय नेतृत्व डॉ.रमन पर विश्वास नहीं कर रहा है। दूसरा मुझे जानकारी मिली है कि सारे विधायकों को कह दिया गया है जो 14 बचे हैं उनकी टिकट तय नहीं है। तो अपनी टिकट की चिंता करें रमन सिंह। मुख्यमंत्री रहते हुए अपने बेटे को लोकसभा की टिकट नहीं दिला पाए, हमारी चिंता क्यों कर रहे हैं। अपनी चिंता करें अपने पार्टी की चिंता करें।